Traffic Diversion: एक-दिवसीय टी-20 मैच के मद्देनजर लखनऊ में बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, देखिए कहां से होकर जाएं

भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी (इकाना) स्टेडियम में सात से 24 मार्च तक पांच एक दिवसीय भारत और दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट मैच के मद्देनजर राजधानी की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। इस दौरान वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करना होगा।

By Rafiya NazEdited By: Publish:Sun, 07 Mar 2021 08:19 AM (IST) Updated:Sun, 07 Mar 2021 08:19 AM (IST)
Traffic Diversion:  एक-दिवसीय टी-20 मैच के मद्देनजर लखनऊ में बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, देखिए कहां से होकर जाएं
लखनऊ में सात से 24 मार्च तक पांच, एक दिवसीय क्रिकेट मैच के मद्देनजर किया गया डायवर्जन।

लखनऊ, जेएनएन। भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी (इकाना) स्टेडियम में सात से 24 मार्च तक पांच, एक दिवसीय भारत और दक्षिण अफ्रीका, महिला क्रिकेट मैच के मद्देनजर राजधानी की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। पहले दिन रविवार, सात मार्च को सुबह नौ बजे से रात्रि 11 बजे तक शहीदपथ, रायबरेली रोड और कानपुर रोड की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। इस दौरान वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करना होगा। यह जानकारी डीसीपी ट्रैफिक ख्याति गर्ग ने दी। 

भारी/बडे वाहनों का डायवर्जन व्यवस्था:   कानपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहनो को जुनाबगंज मोड़ थाना बन्थरा, सरोजनीनगर, कानपुर रोड अमौसी एयरपोर्ट शहीद पथ,इकाना क्रिकेट स्टेडियम अहिमामऊ, की ओर नही आ सकेगें, बल्कि यह वाहन मोहनलालगंज, गोसाईगंज,हैदरगढ़ या कटिबगिया से मोहान रोड़, बुद्धेश्वर होकर अपने गतंव्य को जा सकेगें।   शहीद पथ मोड कानपुर रोड से शहीद पथ होते हुये अहिमामऊ, इकाना क्रिकेट स्टेडियम, कमता शहीद पथ गोमतीनगर की ओर नहीं जा सकेगे। बल्कि यह वाहन जुनाबगंज होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें।   बुद्वेश्वर चैराहे की ओर आने वाले भारी वाहन बाराबिरवा चौराहे की ओर नही आ सकेगें बल्कि यह वाहन तिकोनिया तिराहा (बुद्धेश्वर चौराहा) से मोहान रोड/कटी बगिया होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें।   रायबरेली रोड की तरफ से आने वाले भारी वाहन मोहनलालगंज कस्बा तिराहे से पीजीआई, उतरेठिया शहीद पथ, अहिमामऊ लखनऊ की ओर नही आ सकेंगे,बल्कि यह वाहन जुनाबगंज, कटी बगिया मोहान रोड या गोसाईगंज हैदरगंढ होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें।   सुल्तानपुर रोड की ओर से आने वाले भारी वाहन गोसाईगंज कस्बा तिराहे से अहिमामऊ शहीद पथ पुल की ओर नही आ सकेगें, बल्कि यह वाहन मोहनलालगंज, जुनाबगंज, कटीबगिया या हैदरगढ बाराबंकी होकर अपने गंतब्य को जा सकेगें।   कमता शहीद पथ तिराहा अयोध्या रोड से भारी वाहन शहीद पथ, इकाना क्रिकेट स्टेडियम, अहिमामऊ की ओर नही जा सकेगे, बल्कि यह वाहन बाराबंकी रामसनेही घाट से बाया हैदरगंढ गोसाईगंज, मोहनलालगंज या पॉलिटेक्निक रिंग रोड होते हुए आईआईएम भिठौली, दुबग्गा, बुद्धेश्वर, मोहान रोड, कटी बगिया होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगें।   अयोध्या/बाराबंकी से आने वाले भारी वाहन कमता शहीदपथ, लखनऊ की ओर नही आ सकेगे, बल्कि यह वाहन 10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी तिराहे कुर्सी रोड, देवा तिराहा, इटौंजा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें।   सीतापुर रोड/हरदोई रोड की ओर से आने वाले भारी वाहन आइआइएम (भिठौली) तिराहे से लखनऊ शहर एवं रिगं रोड, पॉलिटेक्निक कमता शहीद पथ तिराहा से अहिमामऊ इकाना क्रिकेट स्टेडियम की ओर नहीं जा सकेगें, बल्कि यह वाहन दुबग्गा मोहान रोड या इटौजा, कुर्सी रोड देवा, बाराबंकी होकर अपने गंतब्य को जा सकेगें।   हरदोई रोड की ओर से आने वाले भारी वाहन दुबग्गा पेट्रोल पम्प तिराहा से लखनऊ शहर की ओर नही आ सकेगें, बल्कि यह वाहन बुद्वेश्वर मोहान रोड, कटी बगिया या दुबग्गा बस स्टैण्ड बाई पास तिराहे से, आई0आई0एम0 (भिठौली) तिराहा से बाये इटौजा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे। 

छोटे वाहनो का डायवर्जन:- 

शहीद पथ इकाना क्रिकेट स्टेडियम सॢवस रोड ढाल से इकाना क्रिकेट स्टेडियम नीचे की ओर सामान्य यातायात नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात अहिमामऊ शहीद पथ पुल के ऊपर से होकर उतरेठिया, पीजीआई मोहनलालगंज या अहिमामऊ चौराहे से बांए नीचे उतरकर गोसाईगंज होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा।  200 शैय्या अस्पताल अण्डर पास चौराहे से इकाना क्रिकेट स्टेडियम की ओर सामान्य यातायात नही जा सकेगा, बल्कि यूपी डायल 112 सॢवस रोड या शहीद पथ सॢवस रोड से चढकर गोमतीनगर की ओर जा सकेगा।  अहिमामऊ शहीद पथ पुल चौराहे से बाये इकाना क्रिकेट स्टेडियम की ओर सामान्य यातायात नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात अर्जुन गंज बाजार या सुल्तानपुर रोड होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।  अहिमामऊ शहीद पथ पुल चौराहे से आगे संजीवनी आश्रम मोड़ पार्थ चौराहा, इकाना क्रिकेट स्टेडियम की ओर सामान्य यातायात नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात अर्जुनगंज बाजार या सुल्तानपुर रोड होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।  पार्थ (निकट इकाना क्रिकेट स्टेडियम) चौराहा से पास धारक वाहनों के अतिरिक्त किसी भी प्रकार का वाहन इकाना क्रिकेट स्टेडियम की ओर नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात ओवर हेड टैंक (गोल चक्कर) चैराहा या 200 शैय्या अस्पताल अण्डर पास होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।  इकाना क्रिकेट स्टेडियम तिराहे से गेट नंबर एक व दो की ओर बिना पास धारक वाहन के अतिरिक्त किसी भी प्रकार का वाहन नही जा सकेगा, बल्कि यह वाहन पार्थ चौराहा होकर अपने गंतब्य को जा सकेगा।  इकाना क्रिकेट स्टेडियम गेट नंबर चार से गेट नंबर तीन की ओर किसी भी प्रकार का वाहन नही जा सकेगा, बल्कि वापस गेट नंबर पांच तिराहा होकर अपने गंतब्य की ओर जा सकेगा।  सीजी सिटी पुलिस चौकी तिराहे से सामान्य यातायात संस्कृति स्कूल, ओवर हेड टैंक चैराहा, पार्थ चैराहा, इकाना क्रिकेट स्टेडियम की ओर नहीं जा सकेगें, बल्कि यह यातायात गोसाईगंज, सुल्तानपुर या अहिमामऊ होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा। 

नोट - उपरोक्त कार्यक्रम के दौरान सामान्य यातायात हेतु प्रदान डायवर्जन मार्ग पर यदि किसी जन-सामान्य की चिकित्सीय अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के आभाव में प्रतिबन्धित मार्ग पर भी एम्बुलेन्स, शव वाहन, फायर सॢवस, स्कूली वाहन इत्यादि को ट्रैफिक पुलिस/स्थानीय पुलिस द्वारा कार्यक्रम के दौरान अनुमन्य रहेगा। इसके लिए ट्रैफिक कंट्रोल रूम 7311190195, 9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी