UP BEd Counselling 2021: पहले चरण की काउंसलिंग के लिए पंजीकरण का मौका कल तक, इस तारीख को करें च्वाइस लॉक

लखनऊ विश्वविद्यालय में चल रही संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2021-23 के पहले चरण की काउंसलिंग के तहत पंजीकरण कराने के लिए अब सिर्फ 2 दिन का मौका है। यानी पहले चरण की काउंसलिंग के लिए 23 सितंबर तक ही पंजीकरण किया जा सकता है।

By Vikas MishraEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 12:02 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 03:04 PM (IST)
UP BEd Counselling 2021: पहले चरण की काउंसलिंग के लिए पंजीकरण का मौका कल तक, इस तारीख को करें च्वाइस लॉक
75001 से दो लाख रैंक तक और पहले चरण के छुटे अभ्यर्थियों के लिए पंजीकरण 25 सितंबर से शुरू होंगे।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय में चल रही संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2021-23 के पहले चरण की काउंसलिंग के तहत पंजीकरण कराने के लिए अब सिर्फ 2 दिन का मौका है। यानी पहले चरण की काउंसलिंग के लिए 23 सितंबर तक ही पंजीकरण किया जा सकता है। बीएड प्रवेश परीक्षा कि राज्य समन्वयक प्रो अमिता बाजपेई ने बताया कि अभ्यर्थी 23 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। वहीं च्वाइस फिलिंग 24 सितंबर तक की जा सकेगी। 25 सितंबर को सीट आवंटन होगा। प्रोफेसर बाजपेई का दावा है कि प्रवेश से लेकर काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ कराई जा रही है। 

बीएड काउंसलिंग 17 सितंबर से जारी है। पहले चरण की काउंसलिंग में 1 से 75000 रैंक तक के अभ्यर्थी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि काउंसलिंग चार चरणों में कराई जाएगी। काउंसलिंग से संबंधित दिशा निर्देश विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर पहले ही अपलोड कर दिए गए हैं। पंजीकरण शुल्क 750 रुपये है। उन्होंने बताया कि 1 से 75000 रैंक तक के अभ्यर्थी 23 सितंबर तक पंजीकरण कर सकते हैं। 23 सितंबर को पंजीकरण समाप्त हो जाएगा और च्वाइस फिलिंग 24 तक की सकेगी। 25 सितंबर को पहला सीट आवंटन और 26 से 29 सितंबर तक सीट कंफर्मेशन के साथ फीस जमा करनी होगी। 

दूसरा चरण: 75001 से दो लाख रैंक तक और पहले चरण के छुटे हुए अभ्यर्थियों के लिए पंजीकरण 25 सितंबर से शुरू होंगे। 26 से 28 सितंबर तक पंजीकरण और च्वाइस फिलिंग होगी। 29 सितंबर को च्वाइस फिलिंग और 30 सितंबर को सीट आवंटन होगा। एक से चार अक्टूबर तक सीट पक्की करके की जमा करनी होगी। 

22 अक्टूबर से होगी पूल काउंसिलिंगः बीएड की चार चरणों की काउंसलिंग के बाद खाली सीटों को भरने के लिए पूल काउंसलिंग कराई जाएगी। इसके लिए पंजीकरण और च्वाइस फिलिंग 22 से 25 अक्टूबर तक होगी। 26 अक्टूबर को सिर्फ च्वाइस फिलिंग और 27 अक्टूबर को सीट आवंटन किया जाएगा। 28 से 30 अक्टूबर तक आवंटन लेटर डाउनलोड किए जा सके।

chat bot
आपका साथी