Olympian honour ceremony: टोक्यो ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा को बुखार, कल इकाना स्टेडियम में होने वाले सम्मान समारोह में आने पर संशय

Players Award Ceremony 19 अगस्त को अटल बिहारी बाजपेयी इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले ओलंपिक पदक विजेताओ के सम्मान समारोह में स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा के समारोह में शामिल होने को लेकर असमंजस की स्थिति है। नीरज को दो तीन दिनों से बुखार है।

By Vikas MishraEdited By: Publish:Wed, 18 Aug 2021 10:32 AM (IST) Updated:Wed, 18 Aug 2021 02:27 PM (IST)
Olympian honour ceremony: टोक्यो ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा को बुखार, कल इकाना स्टेडियम में होने वाले सम्मान समारोह में आने पर संशय
खेल निदेशक डॉक्टर आरपी सिंह का कहना है कि नीरज सहित सभी खिलाड़ियों ने आने की पुष्टि की है।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। 19 अगस्त को अटल बिहारी बाजपेयी इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले ओलंपिक पदक विजेताओ के सम्मान समारोह में स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा के समारोह में शामिल होने को लेकर असमंजस की स्थिति है। नीरज को दो तीन दिनों से बुखार है और डॉक्टरों ने उनको आराम करने की सलाह दी है। ऐसे में नीरज गुरुवार को लखनऊ में होने जा रहे सम्मान समारोह में शामिल होंगे या नही इसको लेकर तस्वीर फिलहाल साफ नही है। उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ. आनंदेश्वर पांडेय का कहना है कि वह लगातार संपर्क में है और उम्मीद है कि नीरज पुरस्कार लेने के लिए जरूर आएंगे। वहीं, खेल निदेशक डॉक्टर आरपी सिंह का भी कहना है कि सभी खिलाड़ियों ने आने की पुष्टि की है।

हालांकि, नीरज के अलावा ओलंपिक की गोल्फ स्पर्धा में मामूली अंतर से पदक से चुकने वाली अदिति के आने को लेकर भी कयास लगाए जा रहे है। अदिति इन दिनों स्कॉटलैंड में है । वही अधिकारियों का कहना है कि सभी खिलाड़ी पुरस्कार लेने आ रहे है। 19 को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी आदित्यनाथ ओलंपिक में पदक जीतने वाले और मामूली अंतर से पदक नहीं हासिल करने वाले खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार देकर सम्मनित करेंगे। ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को दो करोड़ रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। रजत पदक विजेता को डेढ़ करोड़ रुपये मिलेंगे। वहीं, कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को एक-एक करोड़ पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रदेश सरकार ने चार दशक बाद हाकी में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को एक-एक करोड़ रुपये देने का फैसला किया है। वहीं, महिलाओं की हाकी टीम को भी एक-एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे। बता दें कि यह सम्मान समारोह उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से आयोजित किया जा रहा है। इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। 

chat bot
आपका साथी