लखनऊ में टप्पेबाज किशोर ने कार से उड़ाया लैपटॉप बैग, चालक को ऐसे दिया झांसा

लखनऊ के टेढ़ी पुलिया सब्जीमंडी के पास का मामला। कार से आयल टपकने का झांसा दिया। चालक कार से उतरा और बोनट खोलकर चेक करने लगा। तभी टप्पेबाज किशोर ने बैग उड़ाया। इंस्पेक्टर ने बताया तहरीर के आधार पर टप्पेबाज की तलाश की जा रही है।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 09:50 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 06:34 AM (IST)
लखनऊ में टप्पेबाज किशोर ने कार से उड़ाया लैपटॉप बैग, चालक को ऐसे दिया झांसा
लखनऊ के टेढ़ी पुलिया सब्जीमंडी के पास का मामला। कार से आयल टपकने का झांसा देकर टप्पेबाज किशोर बैग उड़ाया।

लखनऊ, जेएनएन। राजधानी के टेढ़ी पुलिया सब्जीमंडी के पास स्थित आरके प्लाजा के बाहर कार से आयल टपकने का झांसा देकर टप्पेबाज किशोर बैग उड़ा ले गया। बैग में लैपटॉप, कुछ जरूरी कागजात और एटीएम कार्ड थें। 

इंस्पेक्टर विकासनगर ने बताया कि जानकीपुरम निवासी शिवराम त्रिपाठी रिकवरी एजेंसी चलाते हैं। सोमवार रात वह निजी काम से आरके प्लाजा गए थे। गाड़ी बाहर खड़ी करके शिवराम अंदर चले गए। कार में चालक संग्राम सिंह था। इस बीच एक किशोर ने चालक से कहा कि गाड़ी से आयल टपक रहा है। इस पर चालक कार से उतरा और बोनट खोलकर चेक करने लगा। इस बीच टप्पेबाज बच्चा कार में रखा बैग उड़ा ले गया। चालक गाड़ी में आया तो बैग गायब था। चालक ने शिवराम को घटना की जानकारी थी। शिवराम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल की। इंस्पेक्टर ने बताया तहरीर के आधार पर टप्पेबाज की तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी