Indian Railways: हाथियों की सुरक्षा के लिए इन ट्रेनों का बदलेगा समय, जानिए कब से लागू होगी व्यवस्था

Indian Railways पटरियों पर आने वाले हाथियों और जंगली जानवरों की ट्रेनों के चपेट में आने की घटना को रोकने के लिए रेलवे अब अपनी कई ट्रेनों की गति को ही कम कर देगा। रेलवे प्रशासन एक अक्टूबर से इन ट्रेनों के समय में बदलाव करने जा रहा है।

By Vikas MishraEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 02:06 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 03:42 PM (IST)
Indian Railways: हाथियों की सुरक्षा के लिए इन ट्रेनों का बदलेगा समय, जानिए कब से लागू होगी व्यवस्था
रेलवे बोर्ड ने ट्रेनों के समय में बदलाव के आदेश जारी कर दिए हैं।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। पटरियों पर आने वाले हाथियों और जंगली जानवरों की ट्रेनों के चपेट में आने की घटना को रोकने के लिए रेलवे अब अपनी कई ट्रेनों की गति को ही कम कर देगा। रेलवे प्रशासन एक अक्टूबर से इन ट्रेनों के समय में बदलाव करने जा रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे ने इससे पहले पटरी किनारे हाथियों के झुंड को रोकने के लिए मधुमक्खी की आवाज वाले साउंड स्पीकर लगाए थे। इसके अलावा रेलवे लखनऊ की भी कुछ ट्रेनों के समय में आंशिक बदलाव करने जा रहा है। जिनमें लखनऊ एलटीटी सुपरफास्ट, भोपाल गरीब रथ एक्सप्रेस भी शामिल है। रेलवे बोर्ड ने इन ट्रेनों के समय में बदलाव के आदेश जारी कर दिए हैं।

साथ ही सेंटर फॉर रेलवे इंफारमेशन सिस्टम (क्रिस) को भी समय बदलने की सूचना की फीडिंग के निर्देश दिए गए हैं। गति पर अंकुश लगने के कारण एक ही सेक्शन पर कई ट्रेनें आने से रेलवे ने उन ट्रेनों के समय बदलने के आदेश दिए हैं। यह अधिकांश ट्रेनें काठगोदाम की हैं। नए आदेश के तहत 04667 कानपुर सेन्ट्रल-काठगोदाम गरीब रथ स्पेशल काठगोदाम दोपहर 2:40 की जगह 2:55 बजे पहुंचेगी। जबकि ट्रेन 02353 हावड़ा-लालकुआं स्पेशल लालकुआं स्टेशन पर इस समय सुबह 06:55 बजे पहुंचती है। एक अक्टूबर से यह ट्रेन सुबह सात बजे लालकुआं पहुंचेगी। ट्रेन 05044 काठगोदाम-लखनऊ जंक्शन स्पेशल सुबह 11:45 बजे की जगह 30 मिनट पहले ही 11:15 बजे लखनऊ की ओर रवाना होगी। यह ट्रेन हल्द्वानी से दोपहर 12:02 की जगह 11:45 और लालकुआं 12:40 बजे की जगह 12:30 बजे छूटेगी। 

लखनऊ की ट्रेनों का भी बदलेगा समयः रेलवे एक अक्टूबर से लखनऊ की भी कई ट्रेनों के समय बदलेगा। इसमें 02108 लखनऊ जंक्शन-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल रात 10:45 बजे की जगह 10:40 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन 05307 लखनऊ जंक्शन-भोपाल गरीब रथ रात 10:45 बजे की जगह 10:40 बजे छूटेगी। ट्रेन 09269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर स्पेशल और 04060 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर स्पेशल गोरखपुर से सुबह 11:10 की जगह 11:05 बजे छूटेगी।

chat bot
आपका साथी