कैशियर श्याम सिंह हत्याकांड : आरोपितों की गिरफ्तारी न होने से परिजनों में नाराजगी

कैशियर श्याम सिंह हत्याकांड में तीन फरार हत्यारोपितों की गिरफ्तारी की मांग। इस मामले में अभी राजस्थान निवासी एक बदमाश को ही पुलिस गिरफ्तार कर सकी है।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 04:59 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 08:41 AM (IST)
कैशियर श्याम सिंह हत्याकांड : आरोपितों की गिरफ्तारी न होने से परिजनों में नाराजगी
कैशियर श्याम सिंह हत्याकांड : आरोपितों की गिरफ्तारी न होने से परिजनों में नाराजगी

लखनऊ, जेएनएन। विभूतिखंड थाना क्षेत्र में दस लाख की लूटपाट के बाद कैशियर श्याम सिंह की हत्या के मामले में बीस दिन बाद भी शेष तीन आरोपितों की गिरफ्तारी न होने से परिवारीजनों में आक्रोश है। पुलिस अभी फरार हत्यारोपितों का सुराग तक नहीं लगा सकी है। पीडि़त परिवार ने जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। साथ ही मुआवजा राशि बढ़ाए जाने व सरकारी नौकरी को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने की भी गुहार लगाई है।

इस मामले में अभी राजस्थान निवासी एक बदमाश को ही पुलिस गिरफ्तार कर सकी है। सीओ गोमतीनगर अवनीश्वर चंद्र श्रीवास्तव के मुताबिक फरार तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगी हैं, उनके रिश्तेदारों व करीबियों से पूछताछ चल रही है। अब तक सौ से अधिक लोगों से पूछताछ हो चुकी है, जल्द ही फरार आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

गौरतलब है कि 29 अक्टूबर को श्याम सिंह बैंक ऑफ इंडिया में दस लाख रुपये जमा करने जा रहे थे। बैंक के सामने उर्दू एकेडमी रोड पर उन्होंने अपनी स्प्लेंडर बाइक बैंक के सामने परचून की दुकान पर खड़ी की और जैसे ही बैंक में रुपये जमा करने के लिए आगे बढ़े। दो बदमाश बाइक से आए और एक ने नीचे उतरकर श्याम सिंह को गोली मार दी और दोनों भाग निकले।

chat bot
आपका साथी