CoronaVirus: 70 फीसद मरीजों में नहीं आते कोरोना के लक्षण, शरीर में खामोशी से छिपकर बढ़ा रहा खतरा

CoronaVirus एसजीपीजीआइ के प्रोफेसर डॉ. उदय घोषाल ने दिए दैनिक जागरण के वाट्सएप नंबर पर आए सवालों के जवाब।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Fri, 24 Apr 2020 12:49 PM (IST) Updated:Sat, 25 Apr 2020 08:25 AM (IST)
CoronaVirus: 70 फीसद मरीजों में नहीं आते कोरोना के लक्षण, शरीर में खामोशी से छिपकर बढ़ा रहा खतरा
CoronaVirus: 70 फीसद मरीजों में नहीं आते कोरोना के लक्षण, शरीर में खामोशी से छिपकर बढ़ा रहा खतरा

लखनऊ, जेएनएन। CoronaVirus: कोरोना वायरस से बचना है तो लॉकडाउन का गंभीरता से पालन करें। कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला गया है कि करीब 70 फीसद कोरोना मरीजों में इसके कोई लक्षण सामने नहीं आते। ऐसे मरीज अनजाने में अपने परिवार और मित्रों को संक्रमित कर देते हैं। सिर्फ 30 फीसद मरीजों में ही खांसी, जुकाम, बुखार, सांस व पेट संबंधी समस्याएं देखी गईं। मतलब साफ है कि कोरोना शरीर में खामोशी से छिपकर परिवार और सहित आपको खतरे में डाल सकता है। ये बातें गुरुवार को 'दैनिक जागरण' के वाट्सएप नंबर पर आए सवालों का जवाब देते हुए एसजीपीजीआइ के गैस्ट्रो मेडिसिन के प्रोफेसर डॉ. उदय घोषाल ने कहीं। 

सवाल- मेरे बच्चे को पांच साल पर लगने वाला टीका लॉकडाउन की वजह से नहीं लग पाया है। कब तक इसे लगवा सकते हैं? (अंकुर, लखनऊ)

जवाब- कोई भी टीकाकरण में 15-20 दिनों का विलंब हो जाने से फर्क नहीं पड़ता। इसे लॉकडाउन के बाद लगवा सकते हैं। 

सवाल- मेरा किडनी स्टोन का ऑपरेशन 18 मार्च को हुआ था। लॉकडाउन की वजह से स्टेंट नहीं निकल पाया है। इससे जलन व खुजली हो रही है। क्या करूं? (अरुण, लखनऊ)

जवाब- यह संक्रमण की समस्या हो सकती है। अस्पताल नहीं जा पा रहे तो अभी किसी लोकल डॉक्टर से परामर्श लें। पानी खूब पिएं। हो सके तो मूत्र की जांच करा लें।

सवाल- क्या कोरोना होने पर कोई लक्षण जरूर दिखता है? (अभिषेक, सुलतानपुर)

जवाब- यह जरूरी नहीं है। अभी तक जो कोरोना मरीज आ रहे हैं, उनमें से करीब 70 फीसद में कोई लक्षण ही नहीं हैं। करीब 30 फीसद में ही खांसी, जुकाम, बुखार, सांस फूलने व पेट संबंधी समस्याओं के लक्षण आ रहे हैं।

सवाल- मुझे तीन-चार दिन से जुकाम है। यह कोरोना तो नहीं? (विमलेश, गोंडा)

जवाब- जुकाम पीडि़त कोरोना मरीजों में प्राय: यह देखा जा रहा है कि उनके सूंघने वा स्वाद ग्रहण करने की शक्ति भी गायब हो रही है। अगर ऐसा है और किसी के संक्रमित के संपर्क में आए हों तो जांच कराएं। 

सवाल- सोते समय लगता है गले में कुछ फंसा है। हर सीजन यह समस्या बनी रहती है। (मुकुल श्रीवास्तव, रायबरेली) 

जवाब- आप किसी ईएनटी सर्जन को दिखाएं। 

सवाल- मेरे सात साल के लड़के को एक माह से खांसी है। एक्सरे-ब्लड, ब्लड टेस्ट नॉर्मल है। खांसी नहीं जा रही। (आशीष, लखनऊ)

जवाब- अगर ऐसा है तो आप भी किसी ईएनटी के डॉक्टर से परामर्श लें।

सवाल- 23 साल का हूं। चार माह से गैस बन रही है। कुछ खाने पर डकार व सीने में जलन होती है। क्या करूं? (कमलेश, हरदोई)

जवाब- यह एसिडिटी से जुड़ी समस्या हो सकती है। खाने-पीने में गड़बड़ी के कारण भी ऐसा हो रहा होगा। गैस बनाने वाली वस्तुएं खाने से बचें। पानी खूब पिएं। देर में पकने वाले खाद्य पदार्थ भी यह समस्या हो सकती है। राजमा, मटर, मशरूम इत्यादि इसी श्रेणी के हैं। 

सवाल- मुझे 2-3 दिन से खांसी, जुकाम व पेट दर्द है। कोरोना तो नहीं? (करन तिवारी, लखनऊ)

जवाब- अगर आपको पता है कि पिछले 15 दिनों में आप किसी संक्रमित के संपर्क में आए हैं या घर में अन्य किसी सदस्य को कुछ लक्षण है तो तुरंत अपने आप को क्वारंटाइन कर लें। कोरोना जांच भी करा लें।

सवाल- मेरी मां को ब्रेस्ट कैंसर है। हॉटस्पॉट एरिया में होने से मेमोग्राफी को नहीं जा पा रहा। क्या करूं? (विपिन, शिवगढ़, रायबरेली।) 

जवाब- मेमोग्र्राफी के अलावा अन्य कई जांच भी होती है, जो इसके किसी बेस सेंटर में ही हो सकती है। तब तक कोई लोकल डॉक्टर से परामर्श लें।

सवाल- क्या घर पर भी मास्क लगाना व शारीरिक दूरी का पालन जरूरी है? (आनंद व संजय, अयोध्या)

जवाब- अगर आपके परिवार के किसी सदस्य को सांस फूलने, खांसी, जुकाम, छींक जैसे लक्षण हैं तो सबसे पहले उसे मास्क लगाने को कहें, आप भी लगाएं। ऐसी स्थिति में यदि यह भी पता हो कि आप या घर का कोई दूसरा सदस्य कहीं आया गया है तो घर में भी शारीरिक दूरी रखना जरूरी है। अन्यथा नहीं।

सवाल- मेरी मां चलने पर हांफती हैं, सांस फूलने के साथ उन्हें गर्मी लगती है। क्या करें? (अंकुर सिंह, बाराबंकी)

जवाब- अगर यह समस्या काफी दिनों से है तो हार्ट या फेफड़े से जुड़ी हो सकती है। लॉकडाउन खुलते ही उनका ईसीजी कराएं व कार्डियोलॉजिस्ट को दिखाएं।

सवाल- मेरी आठ माह की बच्ची को तीन-चार दिन से बुखार आ रहा है। डॉक्टर को दिखाने पर भी आराम नहीं मिला। कोरोना तो नहीं? (राज सिंह, बलरामपुर)

जवाब- अगर पिछले 15 दिनों में उसे लेकर कहीं गए नहीं या कोई पॉजिटिव संपर्क में नहीं आए तो ज्यादा दिक्कत नहीं है। किसी पीडियाट्रिक के डॉक्टर से परामर्श लें। 

सवाल- दो माह से मेरे सीने में दर्द रहता है। यह किस वजह से हो सकता है? (शौर्य, हरदोई)

जवाब- यह देखना जरूरी है कि दर्द कितनी देर तक किस तरफ अधिक है, लेकिन आपकी उम्र यदि 35-40 वर्ष के ऊपर है तो इसे हल्के में न लें। यह दिल से जुड़ी समस्या भी हो सकती है। 

सवाल- मुझे 10 दिनों से जुकाम है। कोरोना तो नहीं? (विवेक, लखनऊ)

जवाब- अगर आप पिछले 15 दिनों में किसी संक्रमित के संपर्क में आए हैं तो जांच करानी चाहिए। 

सवाल- मुझे कई दिनों से खांसी-जुकाम है और कोई दिक्कत नहीं है। क्या यह कोरोना हो सकता है? (मानसिंह, लखनऊ)

जवाब- संक्रमित के संपर्क में आए हों तो खुद को क्वारंटाइन करें। जांच कराएं। अन्यथा सामान्य फ्लू हो सकता है। 

सवाल- क्या रुपये के लेनदेन से भी कोरोना का संक्रमण हो सकता है? (मो. मेराज, सीतापुर)

जवाब- अगर किसी संक्रमित ने उसे छुआ है। खांसा या छींका है तो हो सकता है। मगर कागज पर यह वायरस 3-4 घंटे से ज्यादा नहीं रहता। इसलिए किसी वस्तु को छुएं तो हाथ साबुन से धुलने के पहले मुंह, नाक व आंख में न लगाएं।

सवाल- मुझे आठ-10 दिन से लूजमोशन हो रहा है। दवा से लाभ नहीं हुआ। क्या करूं? (रामजी, लखीमपुर)

जवाब- यह खान-पान में गड़बड़ी व दूषित पानी की वजह से हो सकता है। अगर किसी संक्रमित के संपर्क में आए हैं तो कोरोना में भी ऐसे लक्षण दिखते हैं। नजदीकी अस्पताल में जांच कराएं।

सवाल- एक माह से जुकाम ठीक नहीं हो रहा। क्या करें? (भावन, लखनऊ)

जवाब- आप किसी ईएनटी के डॉक्टर से परामर्श लें। 

सवाल- तीन-चार दिनों से मुझे गले व सीने में दर्द है। जहां से फल व दूध लाती थी वह कोरोना पॉजिटिव निकला। मुझे भी डर लग रहा है। क्या करूं? (आशी, लखनऊ)

जवाब- अगर ऐसा है तो तत्काल खुद को क्वारंटाइन करें व सरकारी अस्पताल में कोरोना जांच कराएं। मुंह पर मास्क लगाकर रखें।

सवाल- मुझे कई दिनों से सांस लेने में तकलीफ है। क्या कोरोना जांच करानी चाहिए? (आकाश, लखनऊ)

जवाब- साथ में अगर और कोई दिक्कत है या हॉटस्पॉट एरिया में हैं अथवा कहीं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर आए गए हैं तो जांच करा लें।  

chat bot
आपका साथी