Air Pollution : UP के प्रमुख शहरों की हवा हुई और जहरीली, NCR से सटे स्थानों की स्थिति ज्यादा खराब

मेरठ मुजफ्फरनगर नोएडा गाजियाबाद ग्रेटर नोएडा बागपत आदि शहरों में हवा तेजी से प्रदूषित हो रही है। इन शहरों में सांस लेना दूभर हो गया है।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 10:33 PM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 07:15 AM (IST)
Air Pollution : UP के प्रमुख शहरों की हवा हुई और जहरीली, NCR से सटे स्थानों की स्थिति ज्यादा खराब
Air Pollution : UP के प्रमुख शहरों की हवा हुई और जहरीली, NCR से सटे स्थानों की स्थिति ज्यादा खराब

लखनऊ, जेएनएन। जैसे-जैसे गुलाबी ठंड बढ़ रही है वैसे-वैसे उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों में हवा जहरीली होती जा रही है। राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के कई शहरों में हवा पहले से और प्रदूषित हो गई है। गुरुवार को राजधानी लखनऊ का ही एयर क्वालिटी इंडैक्स (एक्यूआइ) 329 पहुंच गया। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) से सटे यूपी के प्रमुख शहरों का तो और भी बुरा हाल है। यहां एक्यूआइ 400 से ऊपर है।

मेरठ, मुजफ्फरनगर, नोएडा, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, बागपत आदि शहरों में हवा तेजी से प्रदूषित हो रही है। इन शहरों में सांस लेना दूभर हो गया है। जब भी एक्यूआइ 150 से ऊपर पहुंचता है तो वह मनुष्यों को नुकसान पहुंचाने लगता है। इस समय सभी प्रमुख शहरों का एक्यूआइ 300 से ऊपर है।

उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अफसर इस वायु प्रदूषण की मुख्य वजह पंजाब और दिल्ली से आने वाली प्रदूषित हवा बता रहे हैं। अफसरों का कहना है कि पंजाब में पराली जलाने का सबसे ज्यादा असर एनसीआर पर पड़ता है। इसके बाद यूपी के प्रमुख शहरों की भी हवा दूषित हो जाती है। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव आशीष तिवारी कहते हैं कि स्थानीय स्तर पर वायु प्रदूषण फैलाने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है।

14 नवंबर को प्रमुख शहरों में वायु प्रदूषण (एक्यूआइ में)

कानपुर-386,ग्रेटरनोएडा-467, बागपत-412, गाजियाबाद-486, आगरा-317, बुलंदशहर-388, नोएडा-486, हापुड़-384, मुजफ्फरनगर-341मुरादाबाद-338, मेरठ-321, लखनऊ-329 वाराणसी-301

chat bot
आपका साथी