Defense Expo : सेवन स्टार से भी खास हैं टेंट सिटी के स्विस कॉटेज, तस्‍वीरों में देख‍िए खूब‍ियां

250 कॉटेज में ठहरेंगे विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि। 05 से नौ फरवरी तक शहर में डिफेंस एक्सपो का होगा आयोजन। डिफेंस एक्सपो में पहुंचने लगे सैन्य हथियार बढ़ती जा रही रौनक।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Sat, 25 Jan 2020 07:35 AM (IST) Updated:Mon, 27 Jan 2020 08:48 AM (IST)
Defense Expo : सेवन स्टार से भी खास हैं टेंट सिटी के स्विस कॉटेज, तस्‍वीरों में देख‍िए खूब‍ियां
Defense Expo : सेवन स्टार से भी खास हैं टेंट सिटी के स्विस कॉटेज, तस्‍वीरों में देख‍िए खूब‍ियां

लखनऊ, जेएनएन। राजधानी में पांच से नौ फरवरी तक चलने वाले डिफेंस एक्सपो के लिए शहर दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल की तैयारियों के साथ ही विदेशी मेहमानों के विश्राम व ठहरने का इंतजाम भी देश की शान के लिए बड़ा मायने रखता है। ऐसे में देश-विदेश से आने वाले डेलीगेट्स के लिए अवध विहार कॉलोनी में टेंट सिटी बसाई गई है। यहां बने स्विस कॉटेज सेवन स्टार होटल को भी मात दे रहे हैं। 

टेंट सिटी के इंटीरियर के क्या कहने

टेंट सिटी में कुल 250 स्विस कॉटेज बनाए गए हैं। इनमें 50 सुपर डीलक्स कॉटेज और 200 डीलक्स कॉटेज बनाए गए हैं। टेंट सिटी बनाने वाली कंपनी ने इंटीरियर से लेकर वहां मौजूद हर वस्तु को चुन-चुन कर लगाया है।

खाने के लिए डाइनिंग हॉल

टेंट सिटी के सामने अतिथियों के लिए डाइनिंग हॉल बनाया गया है। उसमें सुबह सात से नौ बजे तक नाश्ता, बारह से तीन बजे तक लंच और आठ से दस बजे रात तक डिनर का इंतजाम होगा।

मदद के लिए 250 कर्मचारी

अतिथियों की मदद के लिए 250 कर्मचारियों को लगाया गया है। ये इनकी सुविधाओं का ख्याल रखेंगे।

सुपर डीलक्स कॉटेज : किराया 14,500 रुपये प्रतिदिन

मिलेंगी ये सुविधाएं : एसी, लग्जरी बेड व सोफा सेट, टावर एसी, ऑयल ब्लोअर, ड्रेसिंग टेबल, टेबल लैंप, नाइट लैंप, नाइट गाउन, बाथरूम, इटैलियन वॉश बेसिन व कमोड, बाथ टब, शॉवर और 24 घंटे रूम सर्विस।

डीलक्स कॉटेज : 95 सौ रुपये

मिलेंगी ये सुविधाएं : डबल बेड, सोफा, रीडिंग टेबल, टेबल व नाइट लैंप, विंडो एसी, वॉश रूम, इटैलियन वॉश बेसिन व कमोड, बाथ शावर।

अपनी क्षमता दिखाने को हथियार तैयार

देश के सबसे तेज और दुर्गम रास्तों पर चलने वाले टैंक बीएलपी से लेकर बोफोर्स, अर्जुन टैंक, धनुष तोप डिफेंस एक्सपो में अपनी खूबी दिखाने को तैयार हैं। इनके लिए सेना की देखरेख में लाइव डेमो के लिए 67,091 वर्ग मीटर एरिया में तैयारियां अंतिम चरण में हैं। वहीं, अपने-अपने हथियारों की खासियत दिखाने के लिए सेना के जवानों ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। 

chat bot
आपका साथी