नेपाली नागरिकों से भरा टैम्पो ट्रैवलर पलटा, बाल-बाल बचे यात्री

लखनऊ-बहराइच हाईवे पर तेज रफ्तार टेम्पो ट्रेवलर पलटा बाल बाल बचे यात्री अहमदाबाद से रुपईडिहा जा रहे थे यात्री।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 07:02 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 07:02 PM (IST)
नेपाली नागरिकों से भरा टैम्पो ट्रैवलर पलटा, बाल-बाल बचे यात्री
नेपाली नागरिकों से भरा टैम्पो ट्रैवलर पलटा, बाल-बाल बचे यात्री

बाराबंकी, जेएनएन। लखनऊ-बहराइच हाईवे पर तेज रफ्तार टेम्पो ट्रेवलर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। इस वाहन में नेपाली नागरिक सवार थे जो अहमदाबाद से रुपईडिहा जा रहे थे। जहां से वह अपने देश नेपाल को जाते। मामूली रूप से घायल यात्रियों को पुलिस ने प्राथमिक उपचार के बाद दूसरी बस से उनके गंतव्य को भेजा।

नेपाली नागरिकों को अहमदाबाद गुजरात से रूपईडिहा ले जा रही थी टेम्पो ट्रेवलर रामनगर थाना क्षेत्र के हाईवे पर स्थित मलियामऊ गांव के पास अचानक अनियंत्रित हो गया। चालक वाहन को नियंत्रित नहीं कर सका और ट्रैवलर सड़क किनारे पलट गया। मंगलवार देर रात हुए इस हादसे के समय वाहन में चालक व परिचालक सहित 21 यात्री सवार थे। हालांकि हादसे में यात्रियों को मामूली चोट मात्र आईं। हादसे कारण वाहन चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य ने सुरक्षित निकाले गए सभी 21 लोगों का तत्काल प्राथमिक उपचार कराया।

वहीं दूसरी तरफ जेसीबी मशीन से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को बाहर निकलवाया। कोतवाल ने नेपाली नागरिकों को भोजन व पानी की भी व्यवस्था कराई। इसके बाद पुलिस ने दूसरे वाहन की व्यवस्था कर उन्हें उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

chat bot
आपका साथी