Corona Vaccination: UP में इस महीने 10 करोड़ वैक्सीनेशन का लक्ष्य, एक दिन में 28 लाख को टीके लगाने से बढ़ा उत्साह

यूपी में इस महीने 10 करोड़ लोगों को टीके लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। अगस्त में टीके लगाने की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। मंगलवार को एक दिन में रिकार्ड करीब 28 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने के बाद अब टीकाकरण अभियान को और तेजी दी जाएगी।

By Vikas MishraEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 08:51 AM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 03:24 PM (IST)
Corona Vaccination: UP में इस महीने 10 करोड़ वैक्सीनेशन का लक्ष्य, एक दिन में 28 लाख को टीके लगाने से बढ़ा उत्साह
अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अगस्त में 10 करोड़ वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है।

लखनऊ, राज्य ब्यूरो। यूपी में इस महीने 10 करोड़ लोगों को टीके लगाए जाने का लक्ष्य तय किया गया है। अगस्त में इतनी बड़ी संख्या में टीके लगाने की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। मंगलवार को एक दिन में रिकार्ड करीब 28 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने के बाद अब टीकाकरण अभियान को और तेजी दी जाएगी। देश में सबसे ज्यादा यूपी में 5.21 करोड़ लोगों को टीके लगाए गए हैं। प्रदेश में 13 करोड़ लोगों को अभी टीके लगाए जाने हैं यानी दोनों डोज मिलाकर कुल 26 करोड़ वैक्सीन लगनी है। ऐसे में अभी भी 20.79 करोड़ टीके लगाए जाना बाकी है। आगे बच्चों को वैक्सीन लगाए जाने का ट्रायल चल रहा है। उन्हें भी जल्द टीके की सौगात मिल सकती है, ऐसे में तेजी लाई जा रही है।

अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अगस्त में 10 करोड़ वैक्सीन लगाए जाने का लक्ष्य तय किया गया है। इसके लिए क्लस्टर माडल को और आगे बढ़ाया जाएगा। अभी जिलों में एक तिहाई ब्लाक में गांवों में टीम जाकर लोगों को वैक्सीन लगा रही हैं और जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। आगे सभी ब्लाक में यह माडल लागू करने की तैयारी है। प्रदेश में जनवरी 2021 से लेकर 31 मई 2021 तक 1.83 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई गई थी। इसके बाद जून 2021 में अभियान ने काफी तेजी पकड़ी। सिर्फ जून में ही 1.29 करोड़ टीके लगाए गए और तब तक कुल टीके 3.12 करोड़ वैक्सीन लगाई जा चुकी थी। जुलाई 2021 में 1.65 करोड़ टीके लगाए गए और यह आंकड़ा 4.77 करोड़ पहुंच गया। अगस्त में चार दिनों में 35.28 लाख वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इस तरह अब तक कुल 5.21 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं। फिलहाल सरकार ने 31 दिसंबर तक सभी नागरिकों को टीका लगाने का लक्ष्य तय किया है।

chat bot
आपका साथी