यूपी में इंटरनेट मीडिया पर अंधविश्वास का नया कारोबार, तंत्र-मंत्र में फंसकर हो रहे कंगाल; रहे सतर्क

इंटरनेट मीडिया के माध्यम से तंत्रमंत्र का एक नया कारोबार पनप रहा है। इंटरनेट मीडिया के माध्यम से कुंडली देखकर पूजन के तौर तरीके बताए जा रहे हैं। इसके बाद वसूली का खेल शुरू होता है। पूजन के नाम पर पैसा लिया जाता है।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 05:24 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 12:48 AM (IST)
यूपी में इंटरनेट मीडिया पर अंधविश्वास का नया कारोबार, तंत्र-मंत्र में फंसकर हो रहे कंगाल; रहे सतर्क
ग्रह शांति की पूजा समाप्त होने के बाद आपको सफलता जरूर मिलेगी।

गोंडा, [धनंजय तिवारी]। शहर निवासी एक युवा बेरोजगार के मोबाइल फोन की घंटी बजती हैं। दूसरी तरफ से आवाज आती है कि बाबा.... दास बोल रहा हूं। बेटा तुम्हारा ग्रह सही नहीं चल रहा है इसीलिए तुम्हें सफलता नहीं मिल रही है। इस पर युवक पूछता है कि इसका उपाय बताइए बाबा जी। बाबा जी युवक से और जानकारी लेकर बताते हैं कि ग्रह को शांत करने के लिए एक पूजा करनी होगी। आप कराओगे तो काफी रुपये लगेंगे और यदि हम करेंगे तो सस्ते में पूजा हो जाएगी। आप मेरे खाते में रुपये जमा करा दीजिए, पूजा शुरू करा दी जाएगी। ग्रह शांति की पूजा समाप्त होने के बाद आपको सफलता जरूर मिलेगी।

इसी तरह नगर निवासी एक व्यक्ति अपने बेटी की शादी को लेकर काफी दिनों से परेशान चल रहा था। उसका संपर्क एक तंत्रमंत्र वाले पंडितजी से होता है। पंडित जी की दुकान लखनऊ मार्ग स्थित शहर से सटे एक कस्बे में चल रही है। बेटी की शादी में ग्रह नक्षत्र का दोष बताते हुए पूजा पाठ की लिस्ट पंडित जी तैयार करते हैं। पूजा पाठ में जो खर्च आएगा उसे भी बताया जाता है। पांच हजार रुपये पहली किस्त के रूप में जमा होता है। पूजा होने के बाद भी कोई सफलता नहीं मिलती।

इसी तरह जिले में इन दिनों इंटरनेट मीडिया के माध्यम से तंत्रमंत्र का एक नया कारोबार पनप रहा है। इंटरनेट मीडिया के माध्यम से कुंडली देखकर पूजन के तौर तरीके बताए जा रहे हैं। इसके बाद वसूली का खेल शुरू होता है। किसी से पूजन के नाम पर पैसा लिया जाता है तो किसी को अन्य टिप्स बताए जाते हैं। तंत्रमंत्र के नाम पर चल रहे इस कारोबार पर पुलिस सतर्क है। गोपनीय तौर पर टीमों को लगाया गया है। हाल ही में तंत्रमंत्र के नाम पर ठगी करने की शिकायत पर नगर कोतवाली पुलिस ने करीब आठ लोगों को हिरासत में लिया था। नगर कोतवाल आलोक राव का कहना है कि तंत्रमंत्र के नाम पर ठगी किए जाने की शिकायत पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया था। इनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की गई है।

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र का कहना है कि तंत्रमंत्र के नाम पर ठगी किए जाने की शिकायत पर पुलिस टीमों को जांच के लिए लगाया गया है। गोपनीय तरीके से इनकी जांच कराई जा रही है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसे ठगों से सभी को सजग रहने की जरूरत है। 

chat bot
आपका साथी