सुहाग की लंबी उम्र के लिए एसपी ने पत्नियों के हाथों पतियों को पहनाए हेलमेट Gonda News

बाइक सवारों की सुरक्षा को एसपी गोंडा ने करवा चौथ पर बांटे हेलमेट। पत्नियों ने पतियों को पहनाएं हेलमेट।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 04:30 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 08:21 AM (IST)
सुहाग की लंबी उम्र के लिए एसपी ने पत्नियों के हाथों पतियों को पहनाए हेलमेट Gonda News
सुहाग की लंबी उम्र के लिए एसपी ने पत्नियों के हाथों पतियों को पहनाए हेलमेट Gonda News

गोंडा, जेएनएन। करवा चौथ के अवसर पर पर पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने एक अनूठी पहल की है। एसपी ने शहर में सड़क सुरक्षा सप्‍ताह के अंतर्गत हेलमेट बांटे इसमें खास बात ये रही कि अधिकतर हेलमेट पत्नियों के हाथों दिए गए। साथ ही उन्‍होंने पत्‍नियों को संदेश दिया कि केवल करवा चौथ पर व्रत रखना ही काफी नहीं है बल्कि हेलमेट पहनाकर भी दुर्घटना से बचाकर पति की आयु को बढ़ाया जा सकता है।   

एसपी ने  कोतवाली नगर क्षेत्र के इनकेन, गुड्डूमल चौराहे व करनैलगंज में बाजार आनेवाले दंपत्ति जो हेलमेट नहीं लगाए थे उनको हेलमेट वितरित किया। पत्नी के सामने पति को हेलमेट पहनकर चलने की शपथ दिलाई। पति को घर से बाहर भेजते समय हेलमेट पहनाकर भेजने का वचन महिलाओं से लिया। एसपी ने कहा कि खास दिन यह पहल की गई। इससे लोगों में  यातायात नियमों के अनुपालन और खुद की सुरक्षा को लेकर जागरूकता आएगी। महिलाएं यदि टोकेंगी तो पति ज्यादा सजग होंगे।

chat bot
आपका साथी