बलरामपुर में गन्‍ने की फसल से टूटा किसानों का मोह, गत वर्ष के मुकाबले 10711 हेक्टेयर क्षेत्रफल कम हुआ गन्ने का रकबा

बलरामपुर में पिछले साल 103760 हेक्टेयर क्षेत्रफल में हुई थी गन्ने की खेती इस बार 93049 रकबा में लगी है फसल किसानों का आकर्षण गन्ना की खेती से कम हुआ है। पिछले साल की अपेक्षा इस बार 10711 हेक्टेयर क्षेत्रफल गन्ना का रकबा कम हुआ है।

By Rafiya NazEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 12:02 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 05:30 PM (IST)
बलरामपुर में गन्‍ने की फसल से टूटा किसानों का मोह, गत वर्ष के मुकाबले 10711 हेक्टेयर क्षेत्रफल कम हुआ गन्ने का रकबा
बलरामपुर में इस बार किसानों का मोह गन्‍ने की फसल से टूटा।

बलरामपुर, [अमित श्रीवास्तव]। किसान गन्ना को नकदी फसल के रूप में मानकर खेती करते हैं। इसीलिए हर साल छोटे-बड़े जोत वाले कृषक रकबा बढ़ाकर अधिक उत्पादन करते हैं, लेकिन इस बार स्थिति बदली है। किसानों का आकर्षण गन्ना की खेती से कम हुआ है। पिछले साल की अपेक्षा इस बार 10711 हेक्टेयर क्षेत्रफल गन्ना का रकबा कम हुआ है। इसका मुख्य कारण गन्ना मूल्य भुगतान में देरी और तौल पर्ची समय से न मिलना है। विभाग फर्जी सट्टा हटाने से बोआई का रकबा कम होने की बात कह रहा है।

गन्ना उत्पादन अधिक होने के कारण जिले की तीनों तहसीलों में चीनी मिल है। इसमें तुलसीपुर व सदर में बलरामपुर समूह की और उतरौला में बजाज ग्रुप की चीनी मिल है। बोआई का क्षेत्रफल बढ़ाने के लिए चीनी मिलें भी किसानों को प्रोत्साहित करतीं हैं। गन्ना बीज भी देती हैं। इसके बाद भी किसानों ने रकबा कम करना शुरू कर दिया है।

10711 हेक्टेयर क्षेत्रफल हुआ कम: पिछले साल गन्ना का क्षेत्रफल 103760 हेक्टेयर में फसल लगाई गई थी। चालू सत्र में 93049 हेक्टेयर में किसानों ने बोआई की है। जो गत वर्ष की तुलना में 10711 हेक्टेयर कम है। रकबा कम होने से किसानों की संख्या भी कम हो गई है। चीनी मिल क्षेत्रवार बोआई का रकबा देखें तो उसमें बलरामपुर 95986 हेक्टेयर, तुलसीपुर 55053 हेक्टेयर व बजाज चीनी मिल का 16592 हेक्टेयर क्षेत्रफल में गन्ना की बोआई की गई है। तो उसमें 188732 किसानों ने गन्ना की आपूर्ति की थी। 2021-2022 में 167631 कृषक चीनी मिलों को गन्ना आपूर्ति करेंगे। 21101 किसान पिछले साल से कम हैं।

सत्यापन में मिला फर्जी व डबल नाम से सट्टा :  जिला गन्ना अधिकारी आरएस कुशवाहा का कहना है कि सत्यापन में फर्जी व डबल नाम से सट्टा मिला था। इसे हटा दिया गया है। पांच साल से गन्ना आपूर्ति न करने वाले किसानों का भी नाम हटा दिया गया है। पानी भरने से भी फसल को नुकसान हुआ है। इसलिए रकबा कम है। किसानों को उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी