Lucknow University: कॉलेजों में यूजी व पीजी सम सेमेस्‍टर में परीक्षा फार्म भरने की तिथी बढ़ी, विलंब शुल्क के साथ चार अगस्त तक भरें जाएंगे फार्म

लखनऊ विश्वविद्यालय एवं सहयुक्त महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए जरूरी खबर है। लविवि प्रशासन ने सभी स्नातक सम सेमेस्टर कक्षाओं बीए बीएस-सी बीकाम पीजी कोर्स में परीक्षा भरने की तारीख बढ़ा दी है। अब विलंब शुल्‍क के साथ भरे जा सकती है।

By Rafiya NazEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 09:18 AM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 12:34 PM (IST)
Lucknow University: कॉलेजों में यूजी व पीजी सम सेमेस्‍टर में परीक्षा फार्म भरने की तिथी बढ़ी, विलंब शुल्क के साथ चार अगस्त तक भरें जाएंगे फार्म
लखनऊ विश्वविद्यालय व सहयुक्त महाविद्यालय में अब चार तक परीक्षा फार्म भरने का मौका।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय एवं सहयुक्त महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए जरूरी खबर है। लविवि प्रशासन ने सभी स्नातक सम सेमेस्टर कक्षाओं बीए, बीएस-सी, बीकाम (द्वितीय, चतुर्थ एवं छठे सेमेस्टर) और पीजी / प्रबन्धकीय पीजी/ पीजी डिप्लोमा/ प्रबंधकीय यूजी/ विधि (त्रिवर्षीय/आनर्स)/ डिप्लोमा/ बीकाम (आनर्स)/ बीसीए, एमसीए, बीएस-सी एवं एमएस-सी (एग्रीकल्चर), बीएड, एमएड, बीपीएड, एमपीएड ललित कला संकाय एवं अन्य सेमेस्टर पाठ्यक्रमों के नियमित/ बैक पेपर एवं इक्जेम्टेड परीक्षा सेमेस्टर मई-जून-2021 एवं बीईएलएड 2021 (जिनकी परीक्षाएं अभी प्रारम्भ नहीं हुई हैं) के आनलाइन परीक्षा फार्म भरने की तारीख बढ़ा दी है। अब विलंब शुल्क के साथ चार अगस्त तक परीक्षा फार्म भरे जा सकते हैं।

लविवि प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि विद्यार्थी वेबसाइट पर जाकर परीक्षा फार्म भर सकते हैं। परीक्षा फार्म भरने के लिए विद्यार्थी को विलंब शुल्क के रूप में एक हजार रुपये जमा करना होगा।

परीक्षार्थियों के लिए निर्देश: इम्प्रूवमेंट के लिए केवल अंतिम वर्ष/ सेमेस्टर के अर्ह छात्रों का परीक्षा फार्म भरा जाना है, क्योंकि विश्वविद्यालय द्वारा केवल अंतिम वर्ष/ सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित होनी हैं। इसलिए जिन कक्षाओं में छात्रों को प्रोन्नत किया जाना है, उन छात्रों को इम्प्रूवमेंट परीक्षा फार्म नहीं भरना है।

विवि के नियमित छात्रों को अलग से कोई शुल्क नहीं जमा करना है, केवल आनलाइन परीक्षा फार्म भरकर सेमेस्टर की शुल्क रसीद के साथ संबंधित विभागाध्यक्ष/ संकायाध्यक्ष कार्यालय से अग्रसारित कराकर चार अगस्त तक अनिवार्य रूप से परीक्षा विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय में जमा करना है।

बैकपेपर/ इम्प्रूवमेंट / एक्जम्टेड छात्रों को आनलाइन परीक्षा फार्म भरकर और परीक्षा शुल्क आनलाइन जमा करते हुए परीक्षा फार्म एवं शुल्क रसीद संबंधित संकायाध्यक्ष / विभागाध्यक्ष कार्यालय से अग्रसारित कराना होगा और चार अगस्त तक अनिवार्य रूप से परीक्षा विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराना होगा।

सहयुक्त महाविद्यालयों के समस्त कक्षाओं के छात्र/छात्रओं को आनलाइन भरे गये परीक्षा फार्म का प्रिन्ट आउट विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित परीक्षा शुल्क के साथ अपने महाविद्यालय में जमा करना है।

आज से स्नातक वार्षिक और सेमेस्टर परीक्षाएं: लखनऊ विश्वविद्यालय की स्नातक वार्षिक और अंतिम सेमेस्टर परीक्षाओं की सोमवार से शुरुआत होगी। दोनों के लिए 48-48 केंद्र बनाए गए हैं।

पहली पाली में बीए तृतीय वर्ष संस्कृत, फंग्शनल संस्कृत, फ्रेंच व उर्दू की परीक्षाएं होंगी। वहीं, बीए छठे सेमेस्टर में भी उर्दू, संस्कृत, फ्रेंच व फंग्शनल संस्कृत की परीक्षाएं होंगी। दोपहर की पाली में बीएससी तृतीय वर्ष जूलाजी, जियोलाजी, फिजिकल एजुकेशन और बीएससी छठे सेमेस्टर में जूलाजी विषय की परीक्षा होगी। शाम की पाली में बीएससी (तीन वर्षीय) होम साइंस और बीएससी छठे सेमेस्टर की परीक्षा होगी।

chat bot
आपका साथी