लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रनेता को श्रद्धांजलि देने उमड़ा सैलाब, साथियों संग शिक्षकों की नम हुईं आंखेंं

लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता अमन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा सैलाब।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 10:46 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 06:07 AM (IST)
लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रनेता को श्रद्धांजलि देने उमड़ा सैलाब, साथियों संग शिक्षकों की नम हुईं आंखेंं
लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रनेता को श्रद्धांजलि देने उमड़ा सैलाब, साथियों संग शिक्षकों की नम हुईं आंखेंं

लखनऊ, जेएनएन। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व पदाधिकारी तथा लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता अमन बाजपेई को श्रद्धांजलि देने शनिवार की शाम छात्रों का सैलाब उमड़ पड़ा।

कोरोना का खौफ छोड़, शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए हजारों की संख्या में छात्र लखनऊ विश्वविद्यालय के गेट नंबर एक पास शिवाजी पार्क पर एकत्र हुए। सभी ने अपने चहेते रहे छात्र नेता अमन बाजपेई को श्रद्धांजलि दी। 

 

इस दौरान कई छात्र सैकड़ों छात्र भावुक हो उठे और कई उसे याद कर फूट फूट कर रो पड़े। कार्यक्रम संयोजक अनुराग तिवारी और महेंद्र यादव ने कहा अमन जैसा कोई न होगा। वे उसके साथ बिताए दिनों की याद कर रो पड़े। श्रद्धांजलि सभा में पूर्व मंत्री जूही सिंह, लूटा के अध्यक्ष डॉ नीरज जैन, दिग्विजय सिंह देव, महेंद्र यादव, जूही सिंह,  गौरव त्रिपाठी, अभितेश प्रताप सिंह, माधुर्य सिंह,पूजा शुक्ला, हर्षित सिंह, टी.डी.सिंह, विशाल शुक्ला ,विपुल बालियान, अजीत प्रताप सिंह, मधुर सिंह, अभिलाष मिश्रा समेत सैकड़ों छात्र, शिक्षक, एबीवीपी के पदाधिकारी और छात्र नेता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी