देश के 125 करोड़ लोगों का नाम बदलकर राम रख दो, रामराज्य आ जाएगाः हार्दिक पटेल

पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने जिलों के नाम बदलने पर योगी सरकार पर तंज कसा और कहा कि देश के 125 करोड़ लोगों का नाम बदलकर राम रख दो, रामराज्य आ जाएगा।

By Nawal MishraEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 08:34 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 10:47 PM (IST)
देश के 125 करोड़ लोगों का नाम बदलकर राम रख दो, रामराज्य आ जाएगाः हार्दिक पटेल
देश के 125 करोड़ लोगों का नाम बदलकर राम रख दो, रामराज्य आ जाएगाः हार्दिक पटेल

लखनऊ (जेएनएन)। गुजरात के पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल गुरुवार को लखनऊ में थे। हार्दिक ने जिलों के नाम बदलने पर योगी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि अगर जिलों व मंडलों का नाम बदलने से विकास होता है तो देश के 125 करोड़ लोगों का नाम बदलकर राम रख दो, रामराज्य आ जाएगा। उधर, आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति प्रमुख अवधेश कुमार वर्मा ने पटेल से मुलाकात कर आरक्षण आंदोलन पर चर्चा की।

युवाओं के मसले पर रैली करेंगे

संभल में कल्कि महोत्सव में भाग लेने के बाद लखनऊ पहुंचे हार्दिक पटेल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अगले दो माह में उप्र में किसानों और युवाओं के मसले पर सीतापुर, ललितपुर और बाराबंकी में जनसभा तथा लोकसभा चुनाव से पहले वाराणसी में रैली करेंगे। हार्दिक पटेल से अवधेश कुमार वर्मा ने मुलाकात में उप्र में पदोन्नति में आरक्षण बिल पास कराने को लेकर चलाये जा रहे आंदोलन के बारे में जानकारी दी। अवधेश ने यह भी बताया कि उनकी समिति पिछड़े वर्ग के लिए भी पदोन्नति में आरक्षण की व्यवस्था बहाल करने की मांग कर रही है। अवधेश ने अपने आंदोलन के लिए हार्दिक का सहयोग मांगा।

आरक्षण बचाओ संघर्ष आंदोलन की सराहना 

हार्दिक ने आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के आंदोलन की सराहना करते हुए अपना पूर्ण सहयोग देने का भरोसा दिया। पत्रकारों के सवाल पर हार्दिक ने कहा कि वह 2019 में लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे लेकिन, जब भी राजनीति में आये तो जनता की समस्याओं के समाधान की सूची के साथ आएंगे। उन्होंने कहा कि अटल सरकार और मौजूदा सरकार के दस वर्ष के शासन में राम मंदिर मुद्दे का कोई समाधान नहीं निकला। हार्दिक ने कहा कि राम मंदिर के मसले पर जनता को गुमराह करना ठीक नहीं है। इससे महत्वपूर्ण मुद्दा युवाओं और किसानों का है।

उप्र में महागठबंधन को मजबूती देंगे 

युवा नेता हार्दिक पटेल ने सम्भल में सपा नेता शफीकुर्रहमान बर्क से बंद कमरे में मंत्रणा की। इस मुलाकात को उत्तर प्रदेश में नए राजनीतिक समीकरणों से जोड़कर देखा जा रहा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि उप्र में महागठबंधन को मजबूत कर देश को भाजपा से मुक्ति दिलाई जाएगी। कल्कि महोत्सव में सम्भल आए हार्दिक  देर रात पूर्व सांसद बर्क के घर पहुंचे थे। हार्दिक ने कहा कि उन्होंने डॉ. बर्क से प्रभावित होकर मिलने आया हूं। उत्तर प्रदेश में महागठबंधन की कवायद को अंजाम तक पहुंचाकर भाजपा से जनता को मुक्ति दिलानी है। डॉ. बर्क के साथ मिलकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में महागठबंधन को मजबूत बनाया जाएगा। इसी से हम भी मजबूत होंगे। भाजपा को रोकने के लिए आप जैसे युवा नेताओं को महागठबंधन का साथ देकर भाजपा को सत्ता में आने से रोकना है। इस दौरान हार्दिक ने डॉ. बर्क के साथ उनके पौत्र जियाउर्रहमान बर्क से भी बातचीत की। 

chat bot
आपका साथी