राज्य गन्ना प्रतियोगिता 2019-20 के विजेता घोषित, पेड़ी गन्ना में सहारनपुर के सुभाष व पौध में गोंडा के सत्यप्रकाश अव्वल

राज्य गन्ना प्रतियोगिता 2019-20 के पेड़ी संवर्ग में सहारनपुर जिले में टोडरपुर जोन के सुभाष चंद ने 2329.50 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उपज प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं शीघ्र पौध संवर्ग में गोंडा जिले में नवाबगंज जोन के सत्यप्रकाश 2121 क्विंटल प्रति हेक्टेयर गन्ना उत्पादन करके अव्वल रहे।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 10:02 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 10:02 AM (IST)
राज्य गन्ना प्रतियोगिता 2019-20 के विजेता घोषित, पेड़ी गन्ना में सहारनपुर के सुभाष व पौध में गोंडा के सत्यप्रकाश अव्वल
राज्य गन्ना प्रतियोगिता 2019-20 के विजेता घोषित

लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। राज्य गन्ना प्रतियोगिता 2019-20 के पेड़ी संवर्ग में सहारनपुर जिले में टोडरपुर जोन के सुभाष चंद ने 2329.50 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उपज प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं शीघ्र पौध संवर्ग में गोंडा जिले में नवाबगंज जोन के सत्यप्रकाश 2121 क्विंटल प्रति हेक्टेयर गन्ना उत्पादन करके अव्वल रहे। प्रतियोगिता में प्रदेश भर से कुल 107 आवेदन प्राप्त हुए थे। प्रथम स्थान पाने वाले किसान को दस हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे।

प्रतियोगिता के परिणाम घोषित करते हुए गन्ना आयुक्त संजय आर भूसरेड्डी ने बताया कि प्रतियोगियों के खेतों की कटाई के लिए अधिकारी नामित किए गए थे। कटाई के आधार पर प्राप्त गन्ने की मात्रा के आधार पर विजेता घोषित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पेड़ी संवर्ग में शामली जिले के सत्यप्रकाश को 1851 क्विंटल प्रति हेक्टेयर पर द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ जबकि इस संवर्ग में मोदीनगर गाजियाबाद के रणवीर सिंह ने 1388 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उपज प्राप्त करके तीसरा स्थान प्राप्त किया।

गन्ना पौध संवर्ग में द्वितीय स्थान चांदपुर बिजनौर के जगत सिंह ने हासिल किया। जगत सिंह ने 2069 क्विंटल प्रति हेक्टेयर गन्ना उत्पादन किया है। इसी संवर्ग में तीसरे स्थान पर धामपुर बिजनौर के ब्रह्मपाल सिंह रहे। उन्होंने प्रति हेक्टेयर 1902 क्विंटल गन्ना पैदा किया। भूसरेड्डी ने बताया कि सामान्य पौध संवर्ग में कोई प्रतियोगी इस वर्ष पुरस्कार योग्य नहींं मिला। प्रथम स्थान पाने वाले किसान को दस हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार में सात हजार रुपये तथा तृतीय रहे किसान को पांच हजार रुपये दिए जाएंगे।

मुख्यमंत्री वितरित करेंगे पुरस्कार : गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य उत्पादन बढ़ाना है। इसका परिणाम है कि उप्र गन्ना पैदावार सेे लेकर चीनी उत्पादन तक में अव्वल बना है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे।

chat bot
आपका साथी