Staff Nurse Recruitment 2021: स्टाफ नर्स भर्ती में 3731 आवेदन फार्म में त्रुटि, 11 सितंबर तक ठीक करने का मौका

Staff Nurse Recruitment 2021 यूपीपीएससी की स्टाफ नर्स/सिस्टर ग्रेड-2 (पुरुष/महिला) परीक्षा 2021 में आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो गई। अंतिम तारीख तीन सितंबर तक एक लाख दो हजार 41 आनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसमें 3731 अभ्यर्थियों के हस्ताक्षर और फोटो में त्रुटि मिली है।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Mon, 06 Sep 2021 09:37 PM (IST) Updated:Mon, 06 Sep 2021 09:37 PM (IST)
Staff Nurse Recruitment 2021: स्टाफ नर्स भर्ती में 3731 आवेदन फार्म में त्रुटि, 11 सितंबर तक ठीक करने का मौका
यूपीपीएससी की स्टाफ नर्स/सिस्टर ग्रेड-2 (पुरुष/महिला) परीक्षा 2021।

प्रयागराज [राज्य ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की स्टाफ नर्स/सिस्टर ग्रेड-2 (पुरुष/महिला) परीक्षा 2021 में आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो गई। अंतिम तारीख तीन सितंबर तक एक लाख दो हजार 41 आनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसमें 3,731 अभ्यर्थियों के हस्ताक्षर और फोटो में त्रुटि मिली है। आयोग ने ऐसे अभ्यर्थियों को 11 सितंबर तक त्रुटि सुधारने का मौका दिया है। अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट पर आनलाइन त्रुटि ठीक करनी होगी। त्रुटि ठीक होने के बाद आयोग अभ्यर्थियों की अंतिम सूची जारी करेगा।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्टाफ नर्स/सिस्टर ग्रेड-2 (पुरुष/महिला) परीक्षा 2021 के तहत 3,012 पदों की भर्ती निकाली है। पुरुषों की 341 व महिला नर्सों की 2671 पदों पर भर्ती होनी है। पहले आवेदन की अंतिम तारीख 16 अगस्त निर्धारित थी। बाद में अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए उसे बढ़ाकर तीन सितंबर किया गया था। आयोग के कैलेंडर के अनुसार यह भर्ती परीक्षा तीन अक्टूबर को प्रस्तावित है। अभ्यर्थियों को आनलाइन आवेदन की हार्ड कापी व आवेदन में किए गए सभी दावों के समर्थन में प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित प्रतियां भी जमा करनी होंगी।

यूपीपीएससी चयन सौ अंक पर करेगा। इसमें 85 अंक की लिखित परीक्षा होगी। परीक्षा में सामान्य ज्ञान के 30 वस्तुनिष्ठ प्रकारक, सामान्य हिंदी के 20 प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकारक व मुख्य विषय नर्सिंग के 120 प्रश्न आएंगे। अभ्यर्थियों को पेपर दो घंटे में हल करना होगा। भर्ती में संविदा नर्सों को वरीयता मिलेगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं उत्तर प्रदेश में संविदा के आधार पर कार्यरत व्यक्ति को 15 अंक अतिरिक्त दिए जाएंगे। संविदा के आधार पर सेवा में एक वर्ष पूरा करने वाले अभ्यर्थी को तीन अंक मिलेगा। इसी प्रकार पांच साल तक प्रतिवर्ष तीन-तीन अंक जुड़ता जाएगा। जो जितने साल संविदा पर काम किए होगा उसे उतने वर्ष का तीन अंक जुड़कर मिलेगा।

इन पदों पर होनी है भर्ती

स्टाफ नर्स (पुरुष) चिकित्सा एवं शिक्षा प्रशिक्षण विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग। स्टाफ नर्स (महिला) चिकित्सा एवं शिक्षा प्रशिक्षण विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग। सिस्टर ग्रेड-2 (पुरुष व महिला) केजीएमयू।
chat bot
आपका साथी