SSC Constable GD Recruitment 2021: एसएससी की बड़ी सौगात, केंद्रीय सुरक्षा बलों में 25 हजार से ज्यादा पदों पर कांस्टेबल भर्ती

SSC Constable GD Recruitment 2021 एसएससी ने केंद्रीय सुरक्षा बलों में कांस्टेबल जीडी यानी जनरल ड्यूटी की हजारों पदों की भर्ती निकाली है। कांस्टेबल जीडी के जरिये बीएसएफ सीआइएसएफ एसएसबी आइटीबीपी एसएसएफ व असम राइफल्स में 25271 पदों की भर्ती की जाएगी।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Sun, 18 Jul 2021 06:53 PM (IST) Updated:Mon, 19 Jul 2021 12:45 AM (IST)
SSC Constable GD Recruitment 2021: एसएससी की बड़ी सौगात, केंद्रीय सुरक्षा बलों में 25 हजार से ज्यादा पदों पर कांस्टेबल भर्ती
एसएससी ने युवाओं को बड़ी सौगात दी है।

प्रयागराज [राज्य ब्यूरो]। कोरोना काल के निराशा भरे माहौल में कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने युवाओं को बड़ी सौगात दी है। एसएससी ने केंद्रीय सुरक्षा बलों में कांस्टेबल जीडी यानी जनरल ड्यूटी की हजारों पदों की भर्ती निकाली है। कांस्टेबल जीडी के जरिये बीएसएफ, सीआइएसएफ, एसएसबी, आइटीबीपी, एसएसएफ व असम राइफल्स में 25,271 पदों की भर्ती की जाएगी। इसमें महिलाओं के 2,847 व पुरुषों के 22,424 पद निर्धारित हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

एसएससी ने केंद्रीय सुरक्षा बलों में कांस्टेबल जीडी भर्ती को शीघ्र निस्तारित करने के लिए ऑनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अभ्यर्थियों को एसएससी की वेबसाइट में ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन की अंतिम तारीख 31 अगस्त है। अभ्यर्थियों की कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा होगी। इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा व मेडिकल टेस्ट कराकर चयन किया जाएगा।

यह है पदों का ब्योरा

बीएसएफ में 6413 पुरुष, 1132 महिला। सीआइएसएफ में 7610 पुरुष, 854 महिला। एसएसबी में 3806 पुरुष। आइटीबीपी में 1216 पुरुष व 215 महिला। असम राइफल्स में 3185 पुरुष व छह सौ महिला। एसएसएफ में 194 पुरुष व 46 महिला

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि : 17 जुलाई ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 31 अगस्त (रात 11.30 बजे) ऑनलाइन फीस जमा कराने की अंतिम तिथि : 2 सितंबर (रात 11.30 बजे) ऑफलाइन चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि : 4 सितंबर (रात 11.30 बजे) चालान के जरिए फीस जमा कराने की अंतिम तिथि : 7 सितंबर

योग्यता : 10वीं पास।

आयु सीमा : 18 वर्ष से 23 वर्ष । आयु की गणना 1 अगस्त 2021 से की जाएगी। यानी वही उम्मीदवरा आवदेन कर सकते हैं जिनका जन्म 2 अगस्त 1998 से पहले और 1 अगस्त 2003 के बाद न हुआ हो। एससी, एसटी वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।

शारीरिक योग्यता संबंधी नियम लंबाई पुरुष उम्मीदवार : 170 सेमी. महिला उम्मीदवार : 157 सेमी. सीना : पुरुष उम्मीदवार : 80 सेमी. (फुलाकर - 85 सेमी

वेतनमान : पेय लेवल -3 (21700-69100 रुपये)

चयन : सबसे पहले लिखित परीक्षा (कंप्यूटर बेस्ड) होगी। इसमें सफल उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मापतौल परीक्षा (पीएसटी) के बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस व रीजनिंग, जनरल नॉलेज व जनरल अवेयरनेस, इलिमेंट्री मैथ्स व इंग्लिश/हिन्दी विषय से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। चारों सेक्शन से 25-25 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी सेक्शन 25-25 मार्क्स के होंगे। पेपर की अवधि 90 मिनट होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक काटा जाएगा।

शारीरिक दक्षता परीक्षा पुरुष उम्मीदवारों को 24 मिनट में 5 किमी की दौड़ लगानी होगी। इसके अलावा साढ़े 6 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ भी लगानी होगी। महिला उम्मीदवारों को 4 मिनट में 800 मीटर की दौड़ लगानी होगी। इसके अलावा साढ़े 8 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ भी लगानी होगी।

chat bot
आपका साथी