SSC Recruitment: एसएससी ने सब-इंस्पेक्टर भर्ती 2019 के लिए जारी किया पदों का ब्यौरा, जानें- पूरी डिटेल

SSC Recruitment कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने सब-इंस्पेक्टर दिल्ली पुलिस केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) परीक्षा 2019 भर्ती के पदों का ब्यौरा जारी कर दिया है। शारीरिक टेस्ट पूरा होने के बाद नियुक्ति देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 12:31 AM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 08:27 AM (IST)
SSC Recruitment: एसएससी ने सब-इंस्पेक्टर भर्ती 2019 के लिए जारी किया पदों का ब्यौरा, जानें- पूरी डिटेल
एसएससी ने सब-इंस्पेक्टर दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ और सीआइएसएफ परीक्षा 2019 भर्ती के पदों का ब्यौरा जारी कर दिया है।

प्रयागराज [राज्य ब्यूरो]। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने सब-इंस्पेक्टर दिल्ली पुलिस, केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) परीक्षा 2019 भर्ती के पदों का ब्यौरा जारी कर दिया है। इसके तहत अलग-अलग वर्गों में 2998 पदों की भर्ती की जाएगी। सब-इंस्पेक्टर दिल्ली पुलिस पुरुष वर्ग में 132 पद निर्धारित हैं। इसमें सामान्य के 61, ओबीसी के 44, एससी के छह, एसटी के आठ व ईडब्ल्यूएस के 13 पद शामिल हैं।

वहीं, सब-इंस्पेक्टर दिल्ली पुलिस महिला वर्ग में 79 पदों की भर्ती की जाएगी, इसमें सामान्य के 36, ओबीसी के 15, एससी के 14, एसटी के छह व ईडब्ल्यूएस के आठ पद शामिल हैं। सब-इंस्पेक्टर (जीडी) सीएपीएफ महिला और पुरुष में अलग-अलग वर्गों में 2534 पदों की भर्ती होगी। इसके अलावा 253 पद पूर्व सैन्य कर्मियों से भरे जाएंगे, इसमें महिला के 16 व पुरुषों के 237 पद निर्धारित हैं।

भारत तिब्बत सीमा पुलिस में 61 सब-इंस्पेक्टर की रिक्तियां घोषित की गयी हैं, जिनमें 52 पुरुष अभ्यर्थियों के लिए और नौ महिलाओं के लिए हैं। केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में कुल 692 सब-इंस्पेक्टर पदों के लिए योग्यता सूची जारी होगी, जिसमें से 623 पुरुष उम्मीदवारों के लिए और 69 महिला उम्मीदवारों के लिए हैं। सशस्त्र सीमा बाल  में कुल 98 सब-इंस्पेक्टर के पद है, जिनमें 70 पुरुष अभ्यर्थियों और 28 महिला अभ्यर्थियों के लिए हैं।  मौजूदा समय में इस भर्ती के अभ्यर्थियों का शारीरिक टेस्ट चल रहा है। शारीरिक टेस्ट पूरा होने के बाद नियुक्ति देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

कर्मचारी चयन आयोग ने इसी के साथ ही एसआइ परीक्षा 2019 के अभ्यर्थियों के लिए डिटेल्ड आप्शन फार्म भी जारी कर दिया कि अभ्यर्थी किस फोर्स में सब इंस्पेक्टर के तौर पर तैनाती चाहते हैं। एसएससी एसआइ 2019 की कुल रिक्तयां और आप्शन फार्म के लिए अभ्यर्थी एसएससी की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी