Indian Railways: दिवाली पर दक्षिण भारत के लिए चलेगी स्‍पेशल ट्रेन, तीन फेरे लगाएगी गोरखपुर एर्नाकुलम स्पेशल; देखिए शेड्यूल

रेलवे दक्षिण भारत के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन तीन फेरों के लिए चलेगी। रेलवे बोर्ड ने गोरखपुर एर्नाकुलम स्पेशल को चलाने की नोटिफिकेशन जारी कर दी है। सेंटर फॉर रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम को आरक्षण शुरू करने के लिए फीडिंग के आदेश भी दिए हैं।

By Rafiya NazEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 10:23 AM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 03:16 PM (IST)
Indian Railways: दिवाली पर दक्षिण भारत के लिए चलेगी स्‍पेशल ट्रेन, तीन फेरे लगाएगी गोरखपुर एर्नाकुलम स्पेशल; देखिए शेड्यूल
लखनऊ से दक्षिण भारत जाने वाले यात्रियों को राहत देगी स्पेशल ट्रेन।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। दीपावली पर्व को देखते हुए रेलवे दक्षिण भारत के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन तीन फेरों के लिए चलेगी। रेलवे बोर्ड ने गोरखपुर एर्नाकुलम स्पेशल को चलाने की नोटिफिकेशन जारी कर दी है। सेंटर फॉर रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम को आरक्षण शुरू करने के लिए फीडिंग के आदेश भी दिए हैं। इस स्पेशल ट्रेन से वेटिंग लिस्ट के यात्रियों को राहत मिलेगी।

ट्रेन 05303 गोरखपुर-एर्नाकुलम पूजा स्पेशल ट्रेन 30 अक्टूबर, छह व 13 नवंबर को गोरखपुर से सुबह 08:30 बजे चलकर खलीलाबाद से 09:10 बजे, बस्ती से 09:39 बजे, गोंडा से 11:05 बजे, ऐशबाग से दोपहर 13:43 बजे होकर कानपुर, उरई, झांसी, भोपाल, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, वारंगल, खम्मम, विजयवाड़ा, आनगोले , नेल्लोर , गुडूर , पेराम्बूर , तीसरे दिन काटपाडी, जोलारपेट्टई, सेलम, इरोड, तिरूप्पुर, कोयम्बटूर, पलक्कड़, त्रिषुर और अलुवा होकर तीसरे दिन दोपहर 12 बजे एर्नाकुलम पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05304 एर्नाकुलम-गोरखपुर स्पेशल एक, आठ व 15 नवंबर को एर्नाकुलम से 11:55 बजे चलकर 23.55 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 6:25 बजे नागपुर, दोपहर 12:40 बजे इटारसी होकर रात 2:50 बजे ऐशबाग होते हुए गोरखपुर सुबह 08:40 बजे पहुंचेगी।इस ट्रेन में सेकेंड सीटिंग क्लास की सात, स्लीपर की 10,शयनयान के 10, एसी थर्ड की पांच और एसी सेकेंड की एक बोगी लगेगी। इस ट्रेन में रेलवे कन्वेंशनल श्रेणी की बोगियां लगाएगा। इन दिनों दीवाली पर्व को देखते हुए दोनों ओर से स्लीपर और एसी क्लास में वेटिंग चल रही है। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के पीआरओ महेश गुप्ता ने बताया कि इस स्पेशल के चलने से वेटिंग लिस्ट से परेशान यात्रियों को राहत मिलेगी।

दो ट्रेनों का समय बदला: रेलवे 02512 कोचूवेली-गोरखपुर स्पेशल का विजयवाड़ा स्टेशन पर और 05120 वाराणसी-रामेश्वरम स्पेशल का गुडूर पर समय बदलेगा। ट्रेन 02512 कोचूवेली-गोरखपुर स्पेशल विजयवाड़ा स्टेशन पर सुबह 05:40 बजे पहुंचकर 05:50 बजे छूटेगी। जबकि ट्रेन 05120 वाराणसी-रामेश्वरम स्पेशल गुडूर स्टेशन पर सुबह 04:58 बजे पहुंचकर 05:00 बजे छूटेगी।

chat bot
आपका साथी