Lucknow COVID-19 News: कोरोना कफ्र्यू में ई सुविधा पर कार्यरत कर्मियों को जारी होंगे विशेष अनुमति पास, आदेश जारी

आंशिक कोरोना कफ्र्यू अवधि में काम करने वाले अभियंता कर्मचारियों बिलिंग सेंटरों में कार्यरत कर्मचारी लाइनमैन संविदा कर्मी जो अनुरक्षण यानी मरम्मत कार्य से जुड़े हैं उन्हें अनुमति पास दिया जाएगा। ऐसे कर्मचारियों की सूची सभी अधीक्षण अभियंताओं से मांगी गई है।

By Rafiya NazEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 10:45 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 10:45 AM (IST)
Lucknow COVID-19 News: कोरोना कफ्र्यू में ई सुविधा पर कार्यरत कर्मियों को जारी होंगे विशेष अनुमति पास, आदेश जारी
लखनऊ में अपर मुख्य सचिव ने लिखा सभी डीएम को कर्मचारियों के लिए अनुमति पास जारी करने के लिए पत्र।

लखनऊ, जेएनएन। साप्ताहिक बंदी में भी बिजली कर्मचारी बिना रोक टोक के बिजली से जुड़ा काम कर सकेंगे। मीटर रीडर रीडिंग लेने के साथ ही बिजली बिल उपलब्ध कराने  और ई सुविधा केंद्र पर कार्यरत कर्मचारियों को विशेष अनुमति पास जारी किए जाएंगे इसको लेकर अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने यूपी के सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। उद्देश्य है कि राजस्व आने के साथ ही बिजली व्यवस्था भी चौबीस घंटे बरकरार रखी जा सके। आंशिक कोरोना कफ्र्यू अवधि में काम करने वाले अभियंता,  कर्मचारियों, बिलिंग सेंटरों में कार्यरत कर्मचारी, लाइनमैन, संविदा कर्मी जो अनुरक्षण यानी मरम्मत कार्य से जुड़े हैं, उन्हें अनुमति पास दिया जाएगा। ऐसे कर्मचारियों की सूची सभी अधीक्षण अभियंताओं से मांगी गई है। 

दैनिक जागरण में पांच मई को साप्ताहिक बंदी में ई सुविधा केंद्र बंद शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। खबर में उल्लेख किया गया था कि  साप्ताहिक बंदी के दौरान बिजली बिल  ई सुविधा केंद्रों में जमा नहीं हो सकेंगे। खबर को संज्ञान लेते हुए प्रदेश सरकार ने  सभी जिलों के  डीएम को पत्र लिखकर निदेZश दिए हैं कि सभी  अधीक्षण अभियंताओं से उन अभियंताओं, कर्मचारियों,  संविदा कर्मी,  बिलिंग सेंटरों में काम करने वाले, मीटर रीडर की सूची बिजली विभाग ने तैयार करने का काम भी शुरू कर दिया है। उपकेंद्र में तैनात कुल संख्या में कितने कर्मचारी व अभियंता लगाए जाएंगे, इसको लेकर मंथन शुरू हो गया है। हालांकि आदेश में स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि जिन्हें पास जारी किए जा रहे हैं, उन्हें मास्क, शारीरिक दूरी का पूरी तरह से पालन करना होगा। 

chat bot
आपका साथी