अखिलेश यादव ने कहा-नाकामी छुपाने के लिए सफलता का झूठा ढिंढोरा पीट रही सरकार

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश का आरोप जिलों से प्रभारी मंत्री लापता। अखिलेश ने कहा कि मौत का कहर बरपा रहे संक्रमण पर शासन-प्रशासन जानकर अनजान बन रहा है।गांवों में ताबड़तोड़ हो रही मौतों से दहशत है। मुख्यमंत्री के बनाए गए प्रभारी मंत्री लापता हैं।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 06:00 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 12:23 PM (IST)
अखिलेश यादव ने कहा-नाकामी छुपाने के लिए सफलता का झूठा ढिंढोरा पीट रही सरकार
अखिलेश ने कहा कि मौत का कहर बरपा रहे संक्रमण पर शासन-प्रशासन जानकर अनजान बन रहा है।

लखनऊ[राज्य ब्यूरो]। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि शहरों के बाद अब गांवों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने लगा है। मौत का कहर बरपा रहे संक्रमण पर शासन-प्रशासन जानकर अनजान बन रहा है। भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री अपनी नाकामी छुपाने के लिए सफलता का झूठा ढिंढोरा पीटने में लगे हैं। यह भाजपा सरकार जनता का सहारा बनने के बजाय उस पर बोझ बन गई है। गांवों में ताबड़तोड़ हो रही मौतों से दहशत है। मुख्यमंत्री के बनाए गए प्रभारी मंत्री लापता हैं। 

अखिलेश यादव ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि गांव में कोरोना संक्रमण बढऩे का कारण दवाई, टेस्ट, डाक्टर तथा टीके को कोई इंतजाम न हो पाना है। मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना कहर से हाहाकार मचा हुआ है। अधिकारी आंकड़ों पर पर्दा डालने के खेल में लग गए हैं। गोरखपुर की ग्राम पंचायतों में 46 हजार ग्रामीण खांसी, बुखार की चपेट में हैं। प्रशासन सिर्फ 764 की संख्या बताकर अपनी नाकामी छुपा रहा है।

गोंडा, कानपुर, बरेली, बुलंदशहर आदि जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में भी हालात बेकाबू हो रहे हैं। चारों ओर हाहाकार की चीखें भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री के कानों तक नहीं पहुंच रही हैं। वे अपनी सभी मानवीय संवेदनाएं खो चुके हैं। गंदी राजनीति और झूठे प्रचार से ही वे अपने को सफल मान रहे हैं।

chat bot
आपका साथी