पुलिस स्‍टेशन में खामियां देख भड़के SP बाराबंकी, सजा में पुलिसकर्मियों से लगावाए थाने के चक्‍कर

बाराबंकी के दरियाबाद थाने के वार्षिक निरीक्षण में खामियों से नाराज एसपी ने पुलिसकर्मियों को न केवल फटकार लगाई बल्कि चार सिपाहियों को चेतावनी के तौर पर थाने के पांच चक्कर दौड़कर लगवाए। कार्यालय में मुहर्रिर से लेकर बीट दरोगा व सिपाहियों की क्लास ले ली।

By Rafiya NazEdited By: Publish:Mon, 08 Feb 2021 07:47 PM (IST) Updated:Tue, 09 Feb 2021 07:54 AM (IST)
पुलिस स्‍टेशन में खामियां देख भड़के SP बाराबंकी, सजा में पुलिसकर्मियों से लगावाए थाने के चक्‍कर
बाराबंकी के दरियाबाद थाने के नि‍रीक्षण में पुलिसकर्मियों पर बिफरे एसपी बाराबंकी यमुना प्रसाद।

बाराबंकी, जेएनएन। दरियाबाद थाने के वार्षिक निरीक्षण में खामियों से नाराज एसपी ने पुलिसकर्मियों को न केवल फटकार लगाई, बल्कि चार सिपाहियों को चेतावनी के तौर पर थाने के पांच चक्कर दौड़कर लगवाए। कार्यालय में मुहर्रिर से लेकर हल्का दरोगा व बीट सिपाहियों की क्लास ले ली।

एसपी यमुना प्रसाद सोमवार को दरियाबाद थाने का वार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे और सबसे पहले थानों के असलहों के रखरखाव को देखा। दारोगा धर्मेंद्र शुक्ला से असलहे का प्रयोग कराकर देखा। थाने के दोनों वाहन के बारे में कोतवाल सुमित श्रीवास्तव से पूछताछ की व वाहन को अंदर मंगाया। वाहन में ड्रैगन लाइट, दंगा नियंत्रण उपकरण नदारद देख बोले ‘दंगा होगा तो खाली गाड़ी लेकर घूमोगे!’धार्मिक स्थल रजिस्टर में धार्मिक स्थल की फोटो और विवरण न दर्ज होने पर दीवान को फटकारा। समाधान दिवस व भूमि विवाद रजिस्टर देखे, जिसमें भूमि विवाद के मामले ही दर्ज नहीं मिले। महिला अपराध रजिस्टर में अक्टूबर, नंवबर, दिसंबर तीन माह का रिकार्ड देखा।

फटकारने के साथ लगवाए चक्‍कर 

अमूमन थाने में खामियां मिलने पर एसपी की थानेदार को फटकार मिलती है। सोमवार को निरीक्षण के दौरान एसपी यमुना प्रसाद ने कुछ अलग अंदाज में ‘सजा’ दी। खामियों पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने चार सिपाहियों को थाने के पांच चक्कर लगाने के आदेश दिए। सिपाहियों को दौड़ता देख अन्य पुलिसकर्मियों की धड़कनें बढ़ गईं। इस अगब-गजब ‘सजा’ को लेकर चर्चाएं भी होती रहीं।

कोतवाल कक्ष में एक-एक दरोगा को बुलाकर जानकारी ली व बीट सिपाहियों के साथ दारोगा से राजस्व टीम गठन और कार्य के बावत पूछा। बाद में परिसर समेत बैरक देखा। थाने के बाउंड्री कराने के निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी