Sawan 2021: शिव आराधना का श्रावण मास आज से, शिव मंदिर में घंटा बजाने पर लगा प्रतिबंध

मंदिराें में श्रावण मास को लेकर तैयारियां पूरी हो गई है। मनकामेश्वर मंदिर की महंत देव्या गिरि ने बताया कि 25 जुलाई से श्रावण शुरू हो रहा है। 26 को पहला सोमवार पड़ेगा जिसे लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 06:27 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 10:19 AM (IST)
Sawan 2021: शिव आराधना का श्रावण मास आज से, शिव मंदिर में घंटा बजाने पर लगा प्रतिबंध
मनकामेश्वर मंदिर समेत सभी मंदिरों में तैयारी पूरी, महाकाल मंदिर में हर होगा अभिषेक।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। प्रतिबंधों के बीच एक बार फिर भगवान शिव के प्रिय महीने श्रावण मास की शुरुआत रविवार स हो रही है। मनकामेश्वर, कोनेश्वर, बुद्धेश्वर व द्वादश ज्योतिर्लिंग समेत प्रमुख मंदिरों में घंटे बजाने से लेकर प्रसाद चढ़ाने तक में प्रतिबंध रहेगा। मंदिराें में श्रावण मास को लेकर तैयारियां पूरी हो गई है। मनकामेश्वर मंदिर की महंत देव्या गिरि ने बताया कि 25 जुलाई से श्रावण शुरू हो रहा है। 26 को पहला सोमवार पड़ेगा, जिसे लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं। गर्भ गृह में जलाभिषेक के बचाय छह फीट दूर से जलाभिषेक की व्यवस्था की गई है।

महाकाल मंदिर के व्यवस्थापक अतुल मिश्रा ने बताया कि भस्म आरती के साथ ही रुद्राभिषेक होंगे। सरकार की गाइड लाइन के अनुरूप दर्शन का इंतजाम होगा। बुद्धेश्वर मंदिर में मेला नहीं लगेगा, दर्शन की व्यवस्था होगी। महापौर संयुक्ता भाटिया ने बुद्धेश्वर समेत सभी मंदिरों का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। कोनेश्वर मंदिर, बड़ा व छोटा शिवाला, कोतवालेश्वर मंदिर समेत अन्य मंदिरों में भी दर्शन-पूजन का इंतजाम पूरा हो गया है। 10 साल से नीचे और 60 साल के ऊपर का प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। द्वादश ज्योतिर्लिंग मंदिर समिति के मंत्री आलोक सिंघल ने बताया कि अध्यक्ष राजेश अग्रवाल के साथ श्रावण को लेकर मंथन किया गया।

पुजारी गुड्डू पंडित द्वारा सभी 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन का इंतजाम किया गया है।एक बार में 15 परिवार के लोग रुद्राभिषेक करेंगे। बुद्धेश्वर मंदिर की महंत लीलापुरी ने बताया कि प्रतिबंधों के बीच दर्शन का इंतजाम किया गया है। कोनेश्वर मंदिर के उत्तम कपूर ने बतायाकि सुरक्षा इंतजामों के साथ दर्शन होंगे। बड़ा व छोटा शिवाला समेत अन्य मंदिरों में भी सुरक्षा के बीच दर्शन के इंतजाम किए गए हैं।

नागपंचमी- गुड़िया 13 को

25 जुलाई से शुरू होेने वाले श्रावण मास में कई त्योहार पड़ेंगे। आचार्य एसएस नागपाल ने बताया कि 26 को पहला साेमवार पड़ेगा तो छह अगस्त को मास शिवरात्रि व्रत होगा। 11 को हरियाली तीज होगी तो 13 को नागपंचती-गुड़िया होगी। 22 अगस्त को रक्षाबंधन के साथ ही श्रावण मास का समापन होगा। श्रावण में चार साेमवार 26 जुलाई, एक अगस्त, नौ अगस्त और 16 अगस्त को पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी