Lucknow Lockdown Day 6 : परचून दुकानदार ने फोड़ा पुलिसकर्मी का सिर, मनाही के बावजूद खोली थी दुकान

सीतापुर में नियम का उल्लंघन करने पर पुलिसकर्मी और दुकानदार के बीच मारपीट पुलिसकर्मी को आई चोट।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Mon, 30 Mar 2020 04:57 PM (IST) Updated:Mon, 30 Mar 2020 04:57 PM (IST)
Lucknow Lockdown Day 6 : परचून दुकानदार ने फोड़ा पुलिसकर्मी का सिर, मनाही के बावजूद खोली थी दुकान
Lucknow Lockdown Day 6 : परचून दुकानदार ने फोड़ा पुलिसकर्मी का सिर, मनाही के बावजूद खोली थी दुकान

सीतापुर, जेएनएन। हरगांव थाना क्षेत्र में झरेखापुर पुलिस चौकी इंचार्ज निराला तिवारी और परचून दुकानदार के बीच झड़प हुई है। इसमें परचून दुकानदार मोहन के घर वालों ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की है। पता चला है कि इस घटना में एक कांस्टेबल रवि के सिर में चोटें आई हैं। 

दोपहर दो बजे करीब क्षेत्र के नेवादा गांव में दोपहर दो बजे गश्त के दौरान दुकानदार मोहन अपनी परचून की दुकान खोले हुए था। जिस पर चौकी इंचार्ज निराला तिवारी ने उसे सुबह 6 से 11 बजे तक दुकान खोलने के निर्देश दिए थे। इसके बाद सोमवार को फिर चौकी इंचार्ज और कांस्टेबल रवि गश्त पर निकले थे।

दोपहर दो बजे के दौरान नवादा गांव में मोहन की दुकान फिर खुली मिली। जिस पर चौकी इंचार्ज ने नाराजगी जताई और दुकानदार को अपनी बाइक पर बिठाकर चौकी लाने का प्रयास कर रहे थे, तभी दुकानदार के घरवाले आ गए और चौकी इंचार्ज से झगड़ने लगे और मारपीट शुरू कर दी।

इसमें चौकी इंचार्ज व कांस्टेबल दोनों पर चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि कांस्टेबल रवि का सिर फट गया है। फिलहाल पुलिस दुकानदार को चौकी ला रही है। चौकी इंचार्ज निराला तिवारी ने बताया कि दुकान में मोहन गुटखा की भी खुलेआम बिक्री कर रहा था। उसका वीडियो भी उन्होंने बनाया है।

chat bot
आपका साथी