सीनियर राष्ट्रीय हॉकी की मेजबानी लखनऊ को, उत्तर प्रदेश सहित 20 टीमें लेंगी हिस्सा Lucknow News

नवाबों के शहर में 23 जनवरी से दो फरवरी तक खेली जाएगी ए डिवीजन चैंपियनशिप।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 10:26 PM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 07:21 AM (IST)
सीनियर राष्ट्रीय हॉकी की मेजबानी लखनऊ को, उत्तर प्रदेश सहित 20 टीमें लेंगी हिस्सा Lucknow News
सीनियर राष्ट्रीय हॉकी की मेजबानी लखनऊ को, उत्तर प्रदेश सहित 20 टीमें लेंगी हिस्सा Lucknow News

लखनऊ, जेएनएन। क्रिकेट और बैडमिंटन के धमाल के बाद अब नवाबों के शहर में हॉकी के दिग्गज खिलाडिय़ों का जमावड़ा लगने जा रहा है। लखनऊ को सीनियर राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप की मेजबानी मिल गई है। इसकी शुरुआत 23 जनवरी को उत्तर प्रदेश और सेना के बीच मुकाबले से होगी। ए डिवीजन चैंपियनशिप के तहत होने वाली प्रतियोगिता का फाइनल मैच दो फरवरी को खेला जाएगा। इसके मुकाबले गोमतीनगर स्थित मुहम्मद शाहिद सिंथेटिक स्टेडियम और स्पोट्र्स कॉलेज के मेजर ध्यान चंद एस्ट्रोटर्फ स्टेडिय में खेले जाएंगे।

ए-डिवीजन की विजेता टीम को राष्ट्रीय चैंपियनशिप का तमगा मिलेगा। इस प्रतियोगिता में मेजबान उत्तर प्रदेश सहित देश की 20 टीमें खिताब के लिए जोर-आजमाइश करेंगी। टीमों को चार पूल में बांटा गया है। हर पूल में शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचेंगी। टूर्नामेंट के लीग मुकाबले 23 से 28 जनवरी तक होंगे। क्वार्टर फाइनल 30 जनवरी को खेला जाएगा। जबकि फाइनल दो फरवरी को होगा। हालांकि, 12 से 25 जनवरी तक बी-डिवीजन चैंपियनशिप  का भी आयोजन लखनऊ में होना था, लेकिन इस दौरान लखनऊ में 12 से 16 जनवरी तक राष्ट्रीय युवा उत्सव का आयोजन होना है इसलिए बी-डिवीजन चैंपियनशिप  की मेजबानी किसी अन्य शहर को सौंपी जा सकती है।

यूपी हॉकी ने तैयारी के लिए कसी कमर

देश भर से कई दिग्गज हॉकी खिलाड़ी इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप में अपना दम दिखाने लखनऊ आएंगे। यूपी टीम का चयन लगभग दस जनवरी तक किया जाएगा। इसके पहले 15 दिनों तक यूपी टीम के संभावित खिलाडिय़ों का विशेष प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा। यूपी हॉकी ने इस प्रतियोगिता की तैयारी के लिए कमर कस ली है। खिलाडिय़ों को किसी तरह की परेशानी न हो इस बात का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। इस संबंध में उत्तर प्रदेश के खेल निदेशक और यूपी के हॉकी सचिव डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि मेजर ध्यान चंद और मुहम्मद शाहिद स्टेडियम राष्ट्रीय प्रतियोगिता की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है। हमारे पास विश्व स्तरीय स्टेडियम है।

ये टीमें खिताब के लिए करेंगी जोर-आजमाइश

उत्तर प्रदेश, मुंबई, दिल्ली, पंजाब, सीआरपीएफ, सेना, पंजाब एंड सिंध बैंक, एयर इंडिया, कर्नाटक, गंगपुर, ओडिशा, कैनरा बैैंक, केंद्रीय सचिवालय, तमिलनाडु, चंडीगढ़, इंडियन यूनीवर्सिटी, पेट्रोलियम स्पोट्र्स कंट्रोल बोर्ड, पीएनबी और हरियाणा।

इन टीमों से मिलेगी यूपी को टक्कर:

1-उत्तर प्रदेश बनाम सेना (23 जनवरी), मुहम्मद शाहिद स्टेडियम गोमतीनगर

2-उत्तर प्रदेश बनाम पंजाब (24 जनवरी), मुहम्मद शाहिद स्टेडियम गोमतीनगर

3-उत्तर प्रदेश बनाम सीआरपीएफ (26 जनवरी), मेजर ध्यान चंद स्टेडियम, स्पोट्र्स कॉलेज लखनऊ

4- उत्तर प्रदेश बनाम चंडीगढ़ (27 जनवरी), मुहम्मद शाहिद स्टेडियम

क्‍या कहते हैं अफसर ? 

उत्तर प्रदेश खेल निदेशक डॉ. आरपी सिंह के मुताबिक, भारतीय हॉकी ने सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप की मेजबानी यूपी सौंपी है। इसके तहत ए-डिवीजन की चैैंपियनशिप लखनऊ में होगी। हालांकि, बी-डिवीजन चैंपियनशिप का आयोजन कहां होगा, इस पर अभी फैसला नहीं हुआ। चूंकि, इस दौरान लखनऊ में 12 से 16 जनवरी तक राष्ट्रीय युवा उत्सव भी होना है। जल्द ही इस निर्णय लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी