श्रीराम-भरत मिलाप देख भाव विभोर हुए दर्शक

लखनऊ जेएनएन। ऐशबाग रामलीला मैदान के तुलसी हॉल में चल रही ऑनलाइन रामलीला में बुधवार क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 01:35 AM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 01:35 AM (IST)
श्रीराम-भरत मिलाप देख भाव विभोर हुए दर्शक
श्रीराम-भरत मिलाप देख भाव विभोर हुए दर्शक

लखनऊ, जेएनएन। ऐशबाग रामलीला मैदान के तुलसी हॉल में चल रही ऑनलाइन रामलीला में बुधवार को कलाकारों ने चित्रकूट में श्रीराम-भरत मिलाप प्रसंग का मंचन किया। इससे पहले मयंक रंजन के संयोजन में मानसी गिरि व अंकिता वर्मा ने श्री गणेश वंदना पर और ईसा व मीसा ने श्रीराम के गीतों पर नृत्य किया। वहीं, पर्णिका श्रीवास्तव ने तांडव नृत्य पर मनमोहक प्रस्तुति दी।

सदर में चल रही रामलीला में बुधवार को श्रीराम-जानकी विवाह का मंचन किया गया। आनंद तिवारी व राहुल के निर्देशन में चल रही रामलीला मंच के बजाय धर्मशाला के खुले मैदान में होती है। आलमबाग के वेजीटेबल मैदान में मंच पूजन व आरती के साथ लीला का समापन हुआ। राजाजीपुरम के पोस्टल मैदान में चल रही रामलीला में श्रीराम, लक्ष्मण और सीता के वनगमन के दृश्य का जीवंत मंचन किया गया। आज से शुरू होगी पर्वतीय रामलीला

पर्वतीय रामलीला मंचन का क्रम 22 से शुरू होगा और 26 को समापन होगा। महानगर रामलीला समिति द्वारा पहले दिन रामलीला का मंचन होगा। निर्देशक पीयूष पांडेय ने बताया कि धनुष यज्ञ, परशुराम-लक्ष्मण संवाद, दशरथ-कैकेई संवाद, अशोक वाटिका में हनुमान माता सीता का संवाद और रावण-अंगद का संवाद का मंचन होगा। सह निर्देशक महेंद्र पंत ने बताया कि रामलीला शाम सात बजे से 10 बजे तक चलेगी। पर्वतीय महापरिषद के अध्यक्ष गणेशचंद्र जोशी ने बताया कि कोरोना काल में हम सब सरकार का सहयोग करेंगे। 23 को तेलीबाग, 24 को पंतनगर, 25 को कल्याणपुर और 26 को कुर्मांचलनगर में रामलीला का प्रसारण सोशल मीडिया पर होगा। रामलीला में आज -शाम छह बजे, श्रीराम वनगमन, रामलीला सदर

-शाम सात बजे, धनुष यज्ञ से रावण अंगद संवाद, रामलीला मैदान महानगर

-शाम सात, बजे, सीताहरण का मंचन, रामलीला ऐशबाग

-शाम सात बजे, मंच पूजन व भजन, वेजीटेबल मैदान, आलमबाग

-शाम आठ बजे, श्रीराम वनगमन व दशरथ मरण, पोस्टल ग्राउंड रामलीला राजाजीपुरम

chat bot
आपका साथी