आरोग्य सेतु एप व Cowin Portal पर रजिस्‍ट्रेशन से पहले देखें महत्‍वपूर्ण जानकारी, कौन लगवा सकता है वैक्‍सीन; कैसे होगा पंजीकरण

यूपी में कोविड वैक्‍सीनेशन के तीसरे चक्र में अब चार व पांच मार्च को लगेगी वैक्सीन अब आरोग्य सेतु एप व कोविन पोर्टल पर स्वयं करें वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन। अब लोग कोविन पोर्टल या आरोग्य सेतु एप पर खुद रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।

By Rafiya NazEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 03:56 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 03:56 PM (IST)
आरोग्य सेतु एप व Cowin Portal पर रजिस्‍ट्रेशन से पहले देखें महत्‍वपूर्ण जानकारी, कौन लगवा सकता है वैक्‍सीन; कैसे होगा पंजीकरण
एक आरोग्य सेतु एप पर चार लोग ही करा सकते हैं वैक्सीन के लिए पंजीकरण।

लखनऊ, जेएनएन। 60 साल या उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों एवं 45 साल से लेकर 59 वर्ष तक के कमोरबिडिटी (असाध्‍य रोग) से पीड़ित मरीजों के लिए तीसरे चरण के दूसरे चक्र का रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। चार और पांच मार्च को दूसरे चक्र में वैक्सीन लगाई जाएगी। कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आसान कर दी गई है। अब लोग कोविन पोर्टल या आरोग्य सेतु एप पर खुद रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार एक आरोग्य सेतु एप पर केवल 4 लोगों का ही रजिस्ट्रेशन हो सकेगा इससे अधिक लोगों के रजिस्ट्रेशन के लिए अलग मोबाइल में आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड करना होगा। 

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एमके सिंह ने बताया चार और पांच मार्च को तीसरे चरण के दूसरे चक्र का वैक्सीनेशन किया जाना है। इसके लिए पंजीकरण अभी से शुरू है। जितनी अधिक संख्या में रजिस्ट्रेशन होंगे उसी अनुसार वैक्सीनेशन बूथों की संख्या निर्धारित की जाएगी। आरोग्य सेतु एप व कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की सुविधा होने से अस्पताल के काउंटर पर व कैफे इत्यादि में जाकर मरीजों को लाइन लगाने की जरूरत नहीं होगी और उन्हें परेशान भी नहीं होना पड़ेगा।

ऐसे होगा रजिस्‍ट्रेशन 

http://selfregistration.cowin.gov.in/ पर कोई भी व्यक्ति अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेगा। इस लिंक पर जाने के बाद अपना मोबाइल नंबर डालना होगा। उसके बाद उसी मोबाइल नंबर पर ओटीपी आया जाएगा। ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद आधार नंबर व पैन नंबर डालना होगा। फिर वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो जाएगा। इसके बाद व्यक्ति के मोबाइल नंबर पर टीकाकरण की तिथि, समय व स्थान का संदेश भेज दिया जाएगा। पहली डोज लगने के बाद दूसरी लगाने की तिथि का मैसेज भी प्राप्त हो जाएगा। इसके बाद सीधे वह अपने केंद्र पर नियत तिथि और समय पर पहुंचकर वैक्सीन की डोज ले सकेंगे उन्हें केंद्र पर ज्यादा देर तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। जो लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाते, वह सीधे अस्पताल के काउंटर पर जाकर अपना आधार मोबाइल वापस नंबर बता कर तत्काल रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।

chat bot
आपका साथी