AKTU Counselling 2021: शुरू हुआ दूसरे राउंड का पंजीकरण, सात चरणों में पूरी होगी दाखिले की प्रक्रिया; यहां देखें डिटेल

एकेटीयू की दस दिन तक स्थगित चल रही काउंसिलिंग गुरुवार को आगे बढ़ी। एनटीए द्वारा जारी यूपीसीईटी की मेरिट सूची में गड़बड़ियां मिलने के बाद काउंसलिंग रोकी गई थी जिसे दो दिन पहले दोबारा शुरू किया गया है।

By Rafiya NazEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 12:30 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 02:41 PM (IST)
AKTU Counselling 2021: शुरू हुआ दूसरे राउंड का पंजीकरण, सात चरणों में पूरी होगी दाखिले की प्रक्रिया; यहां देखें डिटेल
एकेटीयू में काउंसलिंग का दूसरा राउंड शुरू।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू ) में दस दिन तक स्थगित चल रही काउंसिलिंग गुरुवार को फिर से आगे बढ़ी। एनटीए द्वारा जारी यूपीसीईटी की मेरिट सूची में गड़बड़ियां मिलने के बाद काउंसलिंग रोकी गई थी, जिसे दो दिन पहले दोबारा शुरू किया गया। मगर अब तक केवल पहले राउंड के सीट एलॉटमेंट ही जारी हुए थे, आगे की प्रक्रिया गुरुवार से ऑनलाइन शुरू की गई है।

गुरुवार से शुरू हुई काउंसिलिंग के पहले दिन पंजीकरण शुरू हुए, उसके बाद नए अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शुरू होगा। इससे पहले जो अभ्यर्थी पंजीकरण करवाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवा चुके हैं, उन्हें दोबारा इस प्रक्रिया से नहीं गुजरना होगा। वे शुक्रवार से सीधे कालेज के लिए च्वाइस फिलिंग कर सकेंगे। एकेटीयू से जारी सर्कुलर के अनुसार पहले राउंड में जिन अभ्यर्थियों को सीट एलाट हो चुकी है, वे दूसरे राउंड के एलॉटमेंट हो जाने के बाद, 27 से 29 अक्‍टूबर तक फिजिकल रिपोर्टिंग करके अपनी कक्षाएं शुरू कर सकते हैं।

24 नवम्बर तक होगा सात चरण: यूपीसीईटी की काउंसिलिंग सात चरणों में पूरी की जाएगी। जिसमें से पहला चरण पूरा हो चुका है। सात चरण 24 नवम्बर को पूरे होंगे, इसके बाद कक्षाएं शुरू की जाएंगी। सभी चरणों का पूरा विस्तृत शेड्यूल एकेटीयू की वेबसाइट www.aktu.ac.in पर उपलब्ध है।

काउंसिलिंग कब से कब तक

दूसरा राउंड- 21 से 29 अक्‍टूबर 21 से 23- पंजीकरण 22 से 24- नए अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन आपत्तियों पर उत्तर- 22 से 25 अक्‍टूबर आपत्ति निस्तारण के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन- 22 से 25 अक्‍टूबर ऑनलाइन च्वाइस फिलिंग- 22 से 25 अक्‍टूबर सीट एलॉटमेंट- 26 अक्‍टूबर फ्रीज/फ्लोट- 27 से 29 अक्‍टूबर फीस पेमेंट- 27 से 29 अक्‍टूबर ऑनलाइन विड्रा- 28 व 29 अक्‍टूबर फिजिकल रिपोर्टिंग (राउंड 1 व 2)- 27 से 29 अक्‍टूबर तीसरा राउंड- 30 अक्‍टूबर से नौ नवम्बर चौथा राउंड- 09 से 16 नवम्बर पांचवा राउंड- 18 व 19 नवम्बर छठा राउंड- 19 व 20 नवम्बर सातवां राउंड- 21 से 24 नवम्बर  
chat bot
आपका साथी