बेटी पैदा होने पत्नी को घर से निकाला, तीन तलाक देकर किया दूसरा निकाह; लखनऊ में मुकदमा दर्ज

मोतीनगर निवासी एक महिला का विवाह हरदोई के मिरजानपुर निवासी सबदर अली के साथ हुआ था। शादी के बाद महिला को बेटी हुई।महिला का आरोप है कि बेटी होने पर ससुरालीजन मारपीट कर उसे प्रताड़ित करने लगे। ससुरालीजन की सह पर पति भी मारपीट करने लगा।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 08:16 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 07:35 AM (IST)
बेटी पैदा होने पत्नी को घर से निकाला, तीन तलाक देकर किया दूसरा निकाह; लखनऊ में मुकदमा दर्ज
पति समेत सात ससुरालीजन के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। बेटी पैदा होने के बाद ससुरालीजन विवाहिता को प्रताड़ित करने लगे। इतना ही नहींं उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। इसके बाद पति ने तीन तलाक देकर दूसरा निकाह कर लिया। पीड़िता की तहरीर पर नाका पुलिस ने महिला के हरदोई निवासी पति समेत सात ससुरालीजन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मोतीनगर निवासी एक महिला का विवाह हरदोई के मिरजानपुर निवासी सबदर अली के साथ हुआ था। शादी के बाद महिला को बेटी हुई।महिला का आरोप है कि बेटी होने पर ससुरालीजन मारपीट कर उसे प्रताड़ित करने लगे। ससुरालीजन की सह पर पति भी मारपीट करने लगा। इसके बाद वर्ष 2017 में पति ने मारा पीटा और घर से निकाल दिया। इसके बाद वह मायके में आकर रहने लगी। कई बार सुलह समझौते का प्रयास किया पर ससुरालीजन रखने के लिए तैयार नहीं हुए। कुछ समय बाद पति ने तीन तलाक दे दिया। महिला ने बताया कि बीते दिनों उसे पता चला कि पति ने दूसरी शादी कर ली है। इसके बाद उसने नाका कोतवाली में तहरीर देकर पति, सास, दो देवर, ननद समेत सात लोगों के खिलाफ मारपीट, देहज उत्पीड़न, मारपीट और धमकी समेत अन्य धाराओं मेंं मुकदमा दर्ज कराया। इंस्पेक्टर नाका मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

एक लाख रुपये और कार मांगने का आरोप : पीड़िता के मुताबिक शादी के बाद ससुरालीजन एक लाख रुपया और कार की मांग भी कर रहे थे। मायकेवाले छोटी-मोटी मांग पूरी करते रहें। पर कार और नकदी की मांग पूरी नहीं कर सके। इसके बाद प्रताड़ित कर मारपीट करने लगे। इस बीच बेटी हुई तो उनकी प्रताड़ना और बढ़ गई।

chat bot
आपका साथी