सुल्तानपुर रोड पर हादसे में स्कूटी सवार विधानसभा सुरक्षा कर्मी की मौत, पीछे बैठा साथी गंभीर

सुल्तानपुर रोड स्थित अर्जुनगंज ओवरब्रिज पर हुआ हादसा। स्कूटी सवार विधानसभा सुरक्षा कर्मी की मौत साथी घायल। (फाइल फोटो)

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 03:37 PM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 04:21 PM (IST)
सुल्तानपुर रोड पर हादसे में स्कूटी सवार विधानसभा सुरक्षा कर्मी की मौत, पीछे बैठा साथी गंभीर
सुल्तानपुर रोड पर हादसे में स्कूटी सवार विधानसभा सुरक्षा कर्मी की मौत, पीछे बैठा साथी गंभीर

लखनऊ, जेएनएन। लखनऊ-सुल्तानपुर रोड पर स्थित अर्जुनगंज ओवरब्रिज शनिवार देर रात हादसे में स्कूटी सवार विधानसभा सुरक्षा कर्मी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि विधानसभा सुरक्षा कर्मी अपने साथी के साथ स्कूटी पर सवार होकर  गोसाईगंज से घर जा रहे था। तभी बेकाबू होकर स्कूटी डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में दोनों युवकों  को गंभीर चोट आई। इलाज के दौरान सचिवालय कर्मी ने दम तोड़ दिया। वहीं, पीछे बैठा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। 

हेलमेट हटा, गई जान 

मामला कैंट थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुल्तानपुर रोड पर अर्जुनगंज ओवरब्रिज का है। जांच अधिकारी अरुण कुमार मिश्रा के मुताबिक, विधानसभा सुरक्षा दल में तैनात मैनपुरी निवासी प्रदीप यादव (28) और  प्रतापगढ़ निवासी इंद्रजीत यादव(32) शनिवार रात गोसाईगंज से प्लॉट देखकर स्कूटी से वापस शहर लौट रहे थे। इसी दौरान अर्जुनगंज ओवरब्रिज पर स्कूटी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में दोनों युवकों  को गंभीर चोट आई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदीप यादव को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां देर रात प्रदीप की मौत हो गए वहीं। दूसरे चोटिल इंद्रजीत यादव की गम्भीर हालात में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। 

सब इंस्पेक्टर अरुण मिश्रा के मुताबिक, हादसे के समय मृतक ने सिर के ऊपर हेलमेट सिर्फ रखा हुआ था, लॉक नहीं किया गया था। जिसके चलते हादसे के वक्त हेलमेट सिर से निकलकर दूर गिर गया। हादसे में सिर डिवाइडर से टकरा गया। 

chat bot
आपका साथी