लखनऊ में स्कूल के एकाउंटेंट ने शिक्षिका से की मारपीट, जबरन रोकी कार; गाड़ी से खींचकर पीटा

पीड़ित शिक्षका ने बताया कि वह बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर अपने दोस्त के साथ कार से घर जा रही थीं। आरोप है कि एलडीए पुलिस चौकी से दो सौ मीटर दूर अचानक मयंक पाठक नाम के युवक ने गाड़ी के आगे बाइक लगा दी।

By Rafiya NazEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 02:01 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 05:59 PM (IST)
लखनऊ में स्कूल के एकाउंटेंट ने शिक्षिका से की मारपीट, जबरन रोकी कार; गाड़ी से खींचकर पीटा
लखनऊ के आशियाना क्षेत्र में स्‍कूल शिक्षिका से एकाउंटेंट ने की अभद्रता और मारपीट।

लखनऊ, जेएनएन। राजधानी लखनऊ में निजी स्कूल की शिक्षिका ने एकाउंटेंट पर छेड़छाड़ व मारपीट की एफआइआर दर्ज कराई है। पीडि़ता के मुताबिक वे ट्यूशन पढ़ाकर अपने दोस्त के साथ कार से घर जा रही थीं। आरोप है कि एलडीए पुलिस चौकी से दो सौ मीटर दूर अचानक उसी के स्‍कूल के एकाउंटेंट ने गाड़ी के आगे बाइक लगा दी। वहीं महिला को जबरन कार से उतारकर पीटना शुरू कर दिया। वहीं घटना स्‍थल पर बड़ी संख्‍या में लोग इकठ्ठे हो गए जिसे देख आरोपित भाग निकला।  

यह है मामला 

पीड़ित शिक्षका ने बताया कि वह बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर अपने दोस्त के साथ कार से घर जा रही थीं। आरोप है कि एलडीए पुलिस चौकी से दो सौ मीटर दूर अचानक मयंक पाठक नाम के युवक ने गाड़ी के आगे बाइक लगा दी। आरोपित बाइक से उतरकर नीचे आया और शिक्षिका के साथ अभद्रता करने लगा। पीडि़ता के मना करने पर उसने उसे गाड़ी से नीचे खींच लिया और पिटाई शुरू कर दी। कार में मौजूद शिक्षिका के दोस्त ने बीच बचाव किया तो उसके साथ भी मारपीट की। इस बीच वहां पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए और युवक की करतूत का विरोध करने लगे। यह देख आरोपित बाइक मौके पर बाइक छोड़कर भाग निकला।

पीडि़ता ने आशियाना थाने में जाकर मामले की शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने मयंक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। उधर, बंगला बाजार निवासी महिला ने मुकेश कुमार व तीन अन्य के खिलाफ बेटियों से छेड़छाड़ व मारपीट समेत अन्य धाराओं में एफआइआर दर्ज कराई है। पीडि़ता ने कोर्ट में अर्जी दी थी, जिसके बाद उसकी रिपोर्ट दर्ज की गई।

chat bot
आपका साथी