UP Govt Scholarship News: विधानसभा चुनाव के चलते 1 माह पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, 27 दिसंबर को ही खातों में पहुंच जाएगी धनराशि

UP Govt Scholarship News हर साल 56 लाख से अधिक गरीब परिवारों के छात्र-छात्राएं दशमोत्तर छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति एवं पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना का लाभ उठाते हैं। समाज कल्याण विभाग ने शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति योजना की विस्तृत समय सारणी जारी कर दी है।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Tue, 13 Jul 2021 07:45 AM (IST) Updated:Tue, 13 Jul 2021 05:05 PM (IST)
UP Govt Scholarship News: विधानसभा चुनाव के चलते 1 माह पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, 27 दिसंबर को ही खातों में पहुंच जाएगी धनराशि
यूपी विधानसभा चुनाव के चलते एक माह पहले 27 दिसंबर को ही छात्रवृत्ति खातों में पहुंच जाएगी।

लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार विधानसभा चुनाव को देखते हुए इस बार एक महीने पहले छात्रवृत्ति वितरित करेगी। हर साल दो अक्टूबर व 26 जनवरी को छात्रवृत्ति वितरित की जाती थी। दो अक्टूबर को नवीनीकरण वाले छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाती थी जबकि 26 जनवरी को सभी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति मिल जाती थी। किंतु इस बार 26 जनवरी के बजाय 27 दिसंबर को ही छात्रवृत्ति वितरित हो जाएगी।

उत्तर प्रदेश में हर साल 56 लाख से अधिक गरीब परिवारों के छात्र-छात्राएं दशमोत्तर छात्रवृत्ति, शुल्क प्रतिपूर्ति एवं पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना का लाभ उठाते हैं। समाज कल्याण विभाग ने शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति योजना की विस्तृत समय सारणी सोमवार को जारी कर दी।

समाज कल्याण विभाग की दशमोत्तर छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति के आनलाइन आवेदन पत्र 20 जुलाई से भरे जाएंगे। पहले से छात्रवृत्ति पा रहे ऐसे छात्र-छात्राएं जिनका नवीनीकरण फार्म 28 अगस्त तक भर जाएगा, उनके खातों में एक अक्टूबर को छात्रवृत्ति भेज दी जाएगी। इसके बाद आवेदन करने वाले छात्रों को 27 दिसंबर को छात्रवृत्ति दी जाएगी। नए छात्र-छात्राओं के आनलाइन आवेदन 20 जुलाई से 21 अक्टूबर तक भरे जाएंगे। इन्हें 27 दिसंबर तक छात्रवृत्ति दे दी जाएगी।

पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना के आवेदन पत्र 20 जुलाई से 12 अक्टूबर तक भरे जाएंगे। 23 अगस्त तक जिनके आवेदन पत्र भर जाएंगे, उन्हें एक अक्टूबर को छात्रवृत्ति दे दी जाएगी। नवीन छात्र 23 जुलाई से 11 अक्टूबर तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन्हें भी 27 दिसंबर को छात्रवृत्ति दे दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी