सुभासपा और सपा का हो सकता गठबंधन, अखिलेश की उपस्थिति में मऊ की महापंचायत में ओपी राजभर करेंगे ऐलान

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी 27 अक्टूबर को स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित वंचित पिछड़ा दलित व अल्पसंख्यक महापंचायत में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन का ऐलान कर सकती है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का भी 27 को मऊ पहुंचने का कार्यक्रम बन रहा है।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 06:00 AM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 08:54 AM (IST)
सुभासपा और सपा का हो सकता गठबंधन, अखिलेश की उपस्थिति में मऊ की महापंचायत में ओपी राजभर करेंगे ऐलान
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी महापंचायत में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन का ऐलान कर सकती है।

लखनऊ [शोभित श्रीवास्तव]। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) 27 अक्टूबर को स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित वंचित, पिछड़ा, दलित व अल्पसंख्यक महापंचायत में समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ गठबंधन का ऐलान कर सकती है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का भी 27 को मऊ पहुंचने का कार्यक्रम बन रहा है। ऐसे में मऊ के हलधरपुर में सुभासपा की इस महापंचायत में उनके शामिल होने की प्रबल संभावना है।

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर पहले ही कह चुके हैं कि 27 अक्टूबर को गठबंधन की घोषणा हो जाएगी। उन्होंने मंगलवार को साफ कहा कि भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे। गठबंधन ऐसी पार्टी से करेंगे जो अमन-चैन व भाईचारे की राजनीति करती हो और जो हिंदू और मुस्लिम को आपस में बांटने का काम न करे। उन्होंने गठबंधन के लिए सपा व बसपा की तरफ इशारा भी किया। चूंकि बसपा प्रमुख मायावती पहले ही किसी दल के साथ समझौता न करने की घोषणा कर चुकी हैं, ऐसे में सपा के साथ ही गठबंधन की प्रबल संभावना जताई जा रही है।

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण राजभर का कहना है कि सुभासपा के जातिगत जनगणना कराने, सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू करने, गरीबों का घरेलू बिजली का बिल माफ करने, एक समान अनिवार्य व निश्शुल्क शिक्षा, गरीबों को मुफ्त इलाज की सुविधा आदि ऐसे मुद्दे हैं जो भी पार्टी इन्हें मान लेगी हमारा गठबंधन उसके साथ हो जाएगा। जिस पार्टी से गठबंधन होगा महापंचायत के मंच पर उनके नेता समाज के सामने होंगे।

ऐसे में सुभासपा की सपा से गठबंधन की इसलिए भी सबसे अधिक संभावना जताई जा रही है क्योंकि अखिलेश कहते रहे हैं कि प्रदेश में उनकी सरकार बनने पर जातिगत जनगणना कराएंगे। अखिलेश, समाजवादी विजय यात्रा के दौरान गरीबों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने और अनिवार्य व निश्शुल्क शिक्षा एवं गरीबों को मुफ्त इलाज की बात कहते ही रहे हैं।

chat bot
आपका साथी