अभ‍िनेता जॉन अब्राहम संग फाइट सीन से सुर्खियों में आए लखनऊ के संदीप, जानिए कैसा रहा मायानगरी तक का सफर

अभिनय में लखनऊ के कलाकार संदीप यादव ने अच्छा मुकाम बनाना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में उनकी नयी रिलीज होने वाली फिल्म का नाम है सत्यमेव जयते-2। इसमें वो अभिनेता जॉन अब्राहम के साथ नकारात्मक भूमिका में हैं।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 07:02 AM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 08:45 AM (IST)
अभ‍िनेता जॉन अब्राहम संग फाइट सीन से सुर्खियों में आए लखनऊ के संदीप, जानिए कैसा रहा मायानगरी तक का सफर
'सत्यमेव जयते 2' में संदीप यादव एक भ्रष्ट सरकारी अधिकारी के रूप में हैं।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। लखनऊ थिएटर से निकल कर मायानगरी मुम्बई में लंबे समय तक संघर्ष करने के बाद अब अपने अभिनय से संदीप यादव ने अच्छा मुकाम बनाना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में उनकी नयी रिलीज होने वाली फिल्म का नाम है 'सत्यमेव जयते-2'। इसमें वो अभिनेता जॉन अब्राहम के साथ नकारात्मक भूमिका में हैं। इससे पूर्व संदीप जॉन अब्राहम के साथ निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित फिल्म 'बाटला हाउस' में 'निजामपुर के मंत्री' के रूप में दिखाई दिये थे, उस फिल्म में संदीप के काम को खूब सराहा गया था। ये फिल्म 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म में संदीप के काम को सराहना मिल रही है। उनका और जॉन अब्राहम का फाइट सीन भी सुर्खियां बटोर रहा है।

जॉन अब्राहम द्वारा डबल रोल अभिनीत इस फ़िल्म 'सत्यमेव जयते 2' में संदीप यादव एक भ्रष्ट सरकारी अधिकारी के रूप में हैं, जो कि भारतीय सेना के सैनिक की बेटी को अपने पिता की पेंशन के लिए खूब दौड़ता है और उस पर ग़लत नीयत रखता है कि तभी जॉन अब्राहम की एंट्री होती है, उसके बाद लंबी बहस के बाद उस लड़की को अपने पिता की पेंशन मिलती है और अधिकारी को सजा। इस फिल्म में उनके एक्शन सीक्वेंस भी हैं।

कोरोना काल में बंद हुए सिनेमाघरों के खुलने के बाद सत्यमेव जयते 2 संदीप की पहली फिल्म है।

इससे पूर्व लखनऊ के संदीप यादव फ़िल्म निर्देशक अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित फ़िल्म 'थप्पड़' प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेबसीरीज़ 'आश्रम' सुभाष कपूर द्वारा निर्देशित फ़िल्म 'मैडम चीफ मिनिस्टर' व अमिताभ बच्चन द्वारा अभिनीत फ़िल्म 'गुलाबो सिताबो' समेत सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं' में काम कर चुके हैं व इन दिनों उन्हें कॉमेडी सीरियल 'और भई क्या चल रहा है' में पप्पू पांडेय की भूमिका में देखा जा सकता है।

chat bot
आपका साथी