बहराइच में पकड़े गए दो मुन्ना भाई, दूसरे परीक्षार्थी के स्थान पर दे रहे थे परीक्षा

प्रवेशपत्र की जांच के दौरान शंका होने पर केंद्र व्यवस्थापक ने पुल‍िस को दी सूचना।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Sat, 22 Feb 2020 01:41 PM (IST) Updated:Sat, 22 Feb 2020 01:41 PM (IST)
बहराइच में पकड़े गए दो मुन्ना भाई, दूसरे परीक्षार्थी के स्थान पर दे रहे थे परीक्षा
बहराइच में पकड़े गए दो मुन्ना भाई, दूसरे परीक्षार्थी के स्थान पर दे रहे थे परीक्षा

बहराइच, जेएनएन। प्रवेशपत्र में हेरफेर कर हाईस्कूल के परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा दे देते शनिवार को दो मुन्ना भाई पकड़े गए हैं। दोनों पर मुकदमा मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जेल रवाना कर दिया। दरगाह थाना क्षेत्र के कल्पीपारा कॉलोनी स्थित इंटर कॉलेज में अब्दुल कादिर इंटर कॉलेज आलिया बुलबुल का परीक्षा केंद्र बना है।

सुबह हाईस्कूल अंग्रेजी विषय की परीक्षा थी। कक्ष संख्या 14 में पंजीकृत छात्र रमेश के स्थान पर परवेज अहमद व अनस जमील के स्थान पर मोहम्मद युनिस परीक्षा दे रहे थे। प्रवेशपत्र की जांच करने पर केंद्र व्यवस्थापक को शंका हुई। उन्होंने इसकी सूचना डीआईओएस को दी। दोनों मुन्ना भाइयों को पकड़ कर हवाले कर दिया। विनय कुमार सरोज ने बताया कि दोनों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

छात्रों पर भी होगी कार्रवाई

डीआइओएस राजेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि फर्जी परीक्षार्थी ही नहीं बल्कि दोनों छात्र भी दोषी हैं। इन पर भी कार्रवाई की जाएगी। 

chat bot
आपका साथी