Murder in Raebareli: गुमटी रखने के विवाद में युवक की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या, फरार आरोपितों की तलाश

Murder in Raebareli रायबरेली के गदागंज थाना क्षेत्र के नेवल गंज गांव का मामला। चचेरे भाइयों ने विवाद में कुल्हाड़ी से की निर्मम हत्या।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 11:31 AM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 11:31 AM (IST)
Murder in Raebareli: गुमटी रखने के विवाद में युवक की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या, फरार आरोपितों की तलाश
Murder in Raebareli: गुमटी रखने के विवाद में युवक की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या, फरार आरोपितों की तलाश

रायबरेली, जेएनएन।  Murder in Raebareli: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बाग में गुमटी रखने के विवाद में चार लोगों ने मिलकर एक युवक की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी। सोमवार सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

ये है पूरा मामला 

मामला गदागंज थाना क्षेत्र के नेवल गंज गांव का है। यहां के निवासी चचेरे भाइयों ने गांव के निकट बाग में रविवार को गुमटी रख दी। बताया जा रहा है कि जिसको लेकर जगदीश (48) ने आपत्ति जताई और नशे की हालत में गालियां देना शुरू कर दी। जिसको लेकर चचेरे भाइयों ने मिलकर जगदीश की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी। जगदीश की हत्या किये जाने की सूचना मिलते ही परिवारजनों में कोहराम मच गया। निर्मम हत्या किये जाने से ग्रामींण भी सहमे हुए हैं। हत्या के बाद चारों आरोपी कुछ देर वहीं रहे। लेकिन ग्रामींणों की भीड़ एकत्र होता देख मौके से भाग निकले। सूचना के एक घंटे बाद मौके पर गदागंज पुलिस पहुंची। मृतक की पत्नी विमला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने राज, सूरज, लाला व राजू के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

क्या कहती है पुलिस ?

डलमऊ क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। गुमटी रखने को लेकर युवक की निर्मम हत्या की गई है। पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। पूछताछ के लिए कुछ लोगों को उठाया गया है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा ।

chat bot
आपका साथी