रेलवे की बड़ी कार्रवाई: दो दलाल लाखों के रेल टिकट के साथ अरेस्ट

रेल सुरक्षा बल की विंग सीआईबी ने आईटी क्रासिंग व निराला नगर की मार्केट से दो टिकट दलाल गिरफ्तार किए हैं।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 08:23 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 08:23 PM (IST)
रेलवे की बड़ी कार्रवाई: दो दलाल लाखों के रेल टिकट के साथ अरेस्ट
रेलवे की बड़ी कार्रवाई: दो दलाल लाखों के रेल टिकट के साथ अरेस्ट

 लखनऊ, जेएनएन। रेल सुरक्षा बल की विंग सीआईबी ने आईटी क्रासिंग व निराला नगर की मार्केट से दो दलाल गिरफ्तार किए गए हैं, दलालों के पास से 129 ई टिकट बरामद हुए, जिनकी कीमत 2.64 लाख बताई जा रही है। यह टिकट लखनऊ से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई सहित अलग अलग गंतव्यों के हैं। 

आरपीएफ सूत्रों के मुताबिक दलाल ट्रेनों के निरस्तीकरण का पूरा फायदा उठा रहे थे। जरूरतमंद यात्रियों से मनमाने दाम पर टिकट बेच रहे थे।  रेलवे द्वारा ट्रेनों का निरस्तीकरण 31 मार्च तक बढ़ा देने से दलालों की और चांदी हो गई थी। इन पर लगाम लगाने के उद्देश्य से आरपीएफ सीआईबी उप निरीक्षक बीएन तिवारी के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक अनिरुद्ध चंद शर्मा, हेड कांस्टेबल कौशल कुमार शुक्ल व राजेश शाही की टीम ने गत बुधवार रात ताबड़तोड़ छापेमारी की। 

सीआईबी टीम ने निरालानगर की निराला मार्केट के मेसर्स सर्वेश बिजनेस एसोसिएट शॉप नंबर 17 पर छापा मारा, जहां फेक आईडी पर तत्काल व आरक्षित ई-टिकट मिले। अलीगंज निवासी संचालक राम सिंह यादव को गिरफ्तार कर उसके पास से कुल 119 ई-टिकट मिले, जिसमें छह लाइव तत्काल ई-टिकट शामिल हैं। बरामद किए गए टिकटों की कीमत 2,45,000 रुपये है। दूसरी ओर बुधवार रात 9.35 बजे आईटी क्रॉसिंग पर स्थित सिन्हा मार्केट की मेसर्स हिंद इलेक्ट्रिक वर्कशॉप नंबर 22 के दुकानदार डालीगंज निवासी अरशद अजीम के पास से 10 ई-टिकट बरामद किए। जिसकी कीमत 18,696 रुपये है। सीआईबी टीम में सिपाही अरविंद चंद, सुरेंद्र राय, वीरेंद्र सिंह, सत्येंद्र प्रताप सिंह व उपेंद्र प्रसाद भी शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी