पहली मुहर्रम के जुलूस को लेकर एसएसपी ने लिया जायजा, बदला रहेगा आज राजधानी का यातायात

इन रास्तों पर संभलकर निकले, मुहर्रम के जुलूस में हो सकते हैं परेशान।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Sep 2018 11:11 AM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 12:54 PM (IST)
पहली मुहर्रम के जुलूस को लेकर एसएसपी ने लिया जायजा, बदला रहेगा आज राजधानी का यातायात
पहली मुहर्रम के जुलूस को लेकर एसएसपी ने लिया जायजा, बदला रहेगा आज राजधानी का यातायात

लखनऊ(जागरण संवाददाता)। मुहर्रम के पहले जुलूस के मद्देनजर आज राजधानी में मुख्य मागरें पर यातायात बदला रहेगा। जरूरत को देखते हुए शाम 5 बजे से यातायात में तबदीली कर दी जाएगी और जुलूस के खत्म होने तक लागू रहेगा। यह जानकारी एएसपी यातायात रविशंकर निम ने दी है। वहीं, बुधवार तड़के सुबह एसएसपी कलानिधि नैथानी ने मुहर्रम के जुलूस को लेकर पुराने लखनऊ में सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया।

इन रास्तों पर होगा रूट डायवर्जन :

इधर से जाएं -

-सीतापुर रोड की ओर से आने वाला यातायात डालीगंज रेलवे क्रासिंग/ओवरब्रीज से कपूरथला, आईटी होते हुए।

-हरदोई रोड से आने वाला यातायात चौक, मेडिकल क्रॉस होते हुए।

-सीतापुर रोड की ओर से जाने वाला यातायात डालीगंज पुल से दाहिने आईटी चौराहा, कपूरथला, मड़ियांव होते हुए।

-कैसरबाग से हरदोई रोड जाने वाला यातायात शाहमीना तिराहे से बाएं मेडिकल कॉलेज, चौक, कोनेश्वर होते हुए।

-हुसैनाबाद की ओर से आने वाला यातायात तहसीनगंज तिराहा होते हुए।

-चौक चौराहे से यातायात मेडिकल क्रॉस(कमला नेहरू) होकर मेडिकल कॉलेज चौराहे/कोनेश्वर होते हुए -यातायात मेडिकल कॉलेज चौराहा/चौक से होते हुए।

-मेडिकल कॉलेज चौराहा/डालीगंज पुल होते हुए यातायात आगे जा सकेगा।

-रकाबगंज पुल/बाजार खाला होकर यातायात अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

-मेडिकल कॉलेज रकाबगंज पुल से यातायात अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा।

-यातायात बंधा रोड या नए ओवर ब्रिज होते होते हुए। इधर से न जाएं :

-सीतापुर रोड की ओर से आने वाला यातायात डालीगंज रेलवे क्रॉसिंग से पक्का पुल होते हुये बड़ा इमामबाड़ा की ओर।

-हरदोई रोड की ओर से आने वाला यातायात कोनेश्वर चौराहे से घटाघर।

-कैसरबाग से सीतापुर रोड की ओर जाने वाले यातायात पक्कापुल की ओर।

-कैसरबाग से हरदोई रोड की जाने वाले यातायात पुक्का पुल की ओर।

-हुसैनाबाद की ओर से आने वाला यातायात हुसैनाबाद (रामगंज) तिराहा से छोटा इमामबाड़ा होकर घटाघर की ओर।

-तहसीनगंज तिराहे से हुसैनाबाद की ओर।

-चौक चौराहा से खुन-खुन जी ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज होकर यातायात नींबू पार्क तिराहा (रूमी गेट चौकी)की ओर।

-मेडिकल क्रॉस (कमला नेहरू)चौराहा से यातायात नीबू पार्क तिराहा की ओर।

-तिराहा शहमीना रोड से पक्कापुल होकर बड़े इमाम बाड़े की ओर।

-नीबू पार्क (रूमी गेट) चौराहा से किसी प्रकार का यातायात बड़ा इमामबाड़ा/घटाघर की ओर।

-नक्खास तिराहे से विक्टोरिया स्ट्रीट की ओर यातायात नहीं जा सकेगा ।

-मेडिकल क्रॉस (कमला नेहरू) चौराहे से यातायात विक्टोरिया स्ट्रीट की ओर नहीं जा सकेगा।

-पक्कापुल, बड़े इमामबाड़े से छोटे इमामबाडा तक जुलूस के मार्ग तक यातायात पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा।

-कुडिया घाट रोड तिराहा (नया पुल ढाल) से नीबू पार्क चौराहा (रूमी गेट चौकी) की ओर।

-जुलूस कार्यक्रम के दौरान एम्बुलेंस, फ ायर सर्विस के वाहनों को प्रतिबंधित मार्गो से भी प्रवेश मिलेगा।

chat bot
आपका साथी