Road Safety Week: यूपी में सड़क सुरक्षा सप्ताह शुरू, हादसों में दस फीसद कमी लाने का लक्ष्य

राजधानी लखनऊ सहित यूपी में होने वाले सड़क हादसों में दस फीसदी कमी लाए जाने के लक्ष्य के साथ गुरुवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत हो गई। वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए ट्रांसपोर्टनगर स्थित आईएनसी सेन्टर से प्रचार रथ को हरी झंडी दिखा रवाना किया गया।

By Vikas MishraEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 10:26 AM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 10:26 AM (IST)
Road Safety Week: यूपी में सड़क सुरक्षा सप्ताह शुरू, हादसों में दस फीसद कमी लाने का लक्ष्य
अपर परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन) वीके सोनकिया ने जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। राजधानी लखनऊ सहित यूपी में होने वाले सड़क हादसों में दस फीसदी कमी लाए जाने के लक्ष्य के साथ गुरुवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत हो गई। वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए ट्रांसपोर्टनगर स्थित आईएनसी सेन्टर से प्रचार रथ को हरी झंडी दिखा रवाना किया गया। इसके तहत यह वाहन जगह-जगह रुककर गाड़ी चलाने वालों को ट्रैफिक नियमों को जानकारी देंगे। हफ्तेभर चलने वाले कार्यक्रमों के विषय में विस्तृत चर्चा, कोविड-19 के बचाव, सावधानियां विषय पर लोगों को जानकारी दी जाएंगी। जन जागरूकता रथ सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान विभिन्न स्थानों, मार्गो, चौराहों पर प्रचार रथ भ्रमण कर आम जनमानस को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करेंगे।

अपर परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन) वीके सोनकिया ने  जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उप परिवहन आयुक्त लखनऊ परिक्षेत्र निर्मल प्रसाद, आरटीओ प्रशासन आरपी द्विवेदी, आरटीओ संदीप कुमार पंकज, एआरटीओ प्रवर्तन अमित राजन राय, एआरटीओ प्रशासन अखिलेश द्विवेदी, अंकिता शुक्ला, यात्री/मालकर अधिकारी आशुतोष उपाध्याय, योगेन्द्र यादव, आभा त्रिपाठी के अलावा स्वास्थ्य विभाग से डॉ. सईद अहमद, लोनिवि से एसएस यादव एवं शिक्षा विभाग से सुधा बाजपेयी उपस्थित रहे। सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन ट्रांसपोर्टनगर आरटीओ कार्यालय में बस, ट्रक, आटो, ई-रिक्शा और टैक्सी चालकों को सड़क पर सुरक्षित चलने के टिप्स दिए जाएंगे। साथ ही इस अवसर पर हीरो मोटो कार्प द्वारा कोविड से बचाव के लिए 50 फेस शिल्ड, मास्क अधिकारियों एवं उपस्थिति जनों को वितरीत किए गए। बता दें कि इस साल कोरोना कर्फ्यू के चलते यूपी में सड़क हादसों में काफी गिरावट दर्ज की गई। 

chat bot
आपका साथी