Terrorist Arrested in Delhi: लखनऊ में आतंकी आमिर के रिश्तेदार भी एटीएस के रडार पर, बरामद हुई विस्फोटक सामग्री

Terrorist Arrested in Delhi द‍िल्‍ली एटीएस और खुफिया विभाग के रडार पर मवैया प्रेमवती नगर निवासी आतंकी मोहम्मद आमिर जावेद के रिश्तेदार और मिलने वाले भी हैं। आतंकी आमिर की निशानदेही पर एटीएस ने विस्फोटक और अन्य संदिग्ध वस्तुएं बरामद की हैं।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 06:20 AM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 08:10 AM (IST)
Terrorist Arrested in Delhi: लखनऊ में आतंकी आमिर के रिश्तेदार भी एटीएस के रडार पर, बरामद हुई विस्फोटक सामग्री
Terrorist Arrested in Delhi: आमिर के दो भाइयों से एटीएस और खुफिया विभाग कर रही पूछताछ।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। एटीएस और खुफिया विभाग की रडार पर मवैया प्रेमवती नगर निवासी आतंकी मोहम्मद आमिर जावेद के रिश्तेदार और कई अन्य मिलने वाले भी हैं। आमिर की निशानदेही पर एटीएस ने विस्फोटक सामग्री और कई अन्य संदिग्ध वस्तुएं बरामद की हैं। खुफिया एजेंसियों ने आमिर के भाई सईद और एक अन्य को भी हिरासत में ले लिया है। दोनों से गहन पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा सउदिया में रहने वाले आमिर के बहनोई भी सुरक्षा एजेंसियों के घेरे में हैं। माना जा रहा है कि वह भी आमिर की मदद कर रहे थे। वहीं, प्रयागराज से पकड़े गए आतंकियों में भी आमिर का एक रिश्तेदार शामिल है।

फूड कंपनी में डिलीवरी का काम करते थे आमिर के भाई : आस पास के लोगों ने बताया कि आमिर के भाई फूड कंपनी में डिलीवरी का काम करते थे। वहीं, अामिर खजूर और मेवा बिक्री का भी काम करता था। कश्मीर से आकर मेवा बिक्री करने वालों से भी आमिर के संपर्क थे। उनका भी आमिर के साथ उठना बैठना है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आमिर के घर के आस पास ऐसे लोग भी रहते थे जो ठंड में जम्मू और कश्मीर से आकर मेवा बेचते थे। उनके साथ भी आमिर का उठना-बैठना था। अब खुफिया विभाग की टीमें आमिर से जुड़े इन लोगोंं का भी ब्योरा जुटा रही हैं।

मोहल्ले वालों से कम था मिलना जुलना : आमिर और उसके भाइयों का मोहल्ले वालों से कम मिलना-जुलना था। स्थानीय लोगोंं ने बताया कि आमिर कभी कभार तो कई दिनों तक दिखाई नहीं देता था। उसका आना जाना भी देर रात तक होता था। वह आस पड़ोस के लोगों से कम बातचीत करता था।

तड़के पांच बजे एटीएस ने की थी घेराबंदी : आलमबाग पुलिस को सूचना देकर एटीएस ने मंगलवार तड़के आमिर के घर की घेराबंदी की थी। घेराबंदी के दौरान उसके घर के आस पास भारी पुलिस बल और एटीएस के कमांडो सशस्त्र तैनात थे। भारी पुलिस बल और कमांडो को देखकर के लोग पहले हैरान भी हुए थे। करीब घंटे से डेढ़ घंटे तक रहे थे। इसके बाद आमिर और उसके दोनों भाइयों को लेकर चले गए।

chat bot
आपका साथी