बलरामपुर में पूर्व सांसद रिजवान जहीर पर रासुका, मतदान के द‍िन बवाल के बाद हुई थी ग‍िरफ्तारी

तुलसीपुर थाना क्षेत्र के बेलीकला गांव में मतदान के बाद कांग्रेस नेता दीपांकर सिंह व पूर्व सांसद रिजवान जहीर के समर्थकों के बीच हुई मारपीट बवाल में बदल गई थी। जिला पंचायत क्षेत्र नवानगर से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी अरुणिमा सिंह की दो लग्जरी गाड़ियों में आग लगा दी गई।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 09:30 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 08:00 AM (IST)
बलरामपुर में पूर्व सांसद रिजवान जहीर पर रासुका, मतदान के द‍िन बवाल के बाद हुई थी ग‍िरफ्तारी
मतदान के दिन बेलीकला गांव में हुए बवाल के बाद पूर्व सांसद समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

बलरामपुर, जेएनएन। जिला कारागार में निरुद्ध पूर्व सांसद व हिस्ट्रीशीटर रिजवान जहीर की मुश्किलें बढ़ती जा रहीं हैं। पूर्व सांसद के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की गई है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत 26 अप्रैल को मतदान के दिन बेलीकला गांव में हुए बवाल के बाद पूर्व सांसद समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। उनके विरुद्ध हत्या, हत्या का प्रयास, बलवा, शस्त्र अधिनियम व रासुका के तहत पूर्व में कार्रवाई सहित कुल 14 अभियोग पंजीकृत हैं।

तुलसीपुर थाना क्षेत्र के बेलीकला गांव में मतदान के बाद कांग्रेस नेता दीपांकर सिंह व पूर्व सांसद रिजवान जहीर के समर्थकों के बीच हुई मारपीट बवाल में बदल गई थी। जिला पंचायत क्षेत्र नवानगर से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी अरुणिमा सिंह की दो लग्जरी गाड़ियों में आग लगा दी गई। दो अन्य गाड़ियां क्षतिग्रस्त कर दी गईं। पूर्व सांसद रिजवान जहीर के समर्थकों ने मौके पर तैनात पुलिस फोर्स के साथ भी बदसलूकी की। नंदमहरा चौकी प्रभारी अजीत त्रिपाठी की तहरीर पर दोनों पक्ष से रिजवान जहीर, मोहम्मद आदिल, आसिफ खान, साजिद, रमीज, शोएब अहमद, फिरोज व दूसरे पक्ष के दीपांकर सिंह, शुभांकर सिंह, शिवम सिंह व शुभम सिंह को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बताया कि तुलसीपुर के गनवरिया गांव निवासी पूर्व सांसद रिजवान जहीर पहले हरैया थाना के पचपकड़ी गांव का निवासी था। वह हरैया थाना का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ हत्या व हत्या के प्रयास समेत 14 मुकदमे दर्ज है, जिसकी संवेदनशीलता को देखते हुए रासुका के तहत कार्रवाई की गई है। 

chat bot
आपका साथी