रणजी ट्रॉफी : त्रिपुरा के खिलाफ बड़ी जीत से खुलेगी नॉकआउट की राह

रणजी में उत्तर प्रदेश और त्रिपुरा के बीच अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में मैच शनिवार से। तालिका में दूसरे नंबर पर चल रही मेजबान टीम से जुड़े स्टार गेंदबाज अंकित का खेलना तय।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Fri, 21 Dec 2018 05:31 PM (IST) Updated:Fri, 21 Dec 2018 05:31 PM (IST)
रणजी ट्रॉफी : त्रिपुरा के खिलाफ बड़ी जीत से खुलेगी नॉकआउट की राह
रणजी ट्रॉफी : त्रिपुरा के खिलाफ बड़ी जीत से खुलेगी नॉकआउट की राह

लखनऊ, जेएनएन। रणजी ट्रॉफी एलीट सी ग्र्रुप के पिछले छह मैचों में तीन जीत और तीन में ड्रॉ खेलकर दूसरे नंबर पर मौजूद उत्तर प्रदेश की टीम यहां त्रिपुरा को हराकर अपनी नॉकआउट की दावेदारी मजबूत करना चाहेगी। हालांकि यूपी टीम अपने घरेलू मैदान पर अभी तक खेले गए सभी मुकाबलों में कमजोर साबित हुई है, लेकिन अंक तालिका में नीचे चल रही त्रिपुरा के खिलाफ मेजबान टीम के पास जीता का सुनहरा मौका है। उधर पिछले मैच में टीम से बाहर रहे तेज गेंदबाज अंकित राजपूत का इस मैच में खेलना तय है।

बल्लेबाजों से अच्‍छे प्रदर्शन की उम्मीद

अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में उत्तर प्रदेश के कप्तान अक्शदीप नाथ जब त्रिपुरा के खिलाफ उतरेंगे तो उनके जहन में यहां बड़ी जीत हासिल करना होगा। वर्तमान सत्र में अपनी शानदार बल्लेबाजी से प्रभावित करने वाले लोकल ब्वॉय अक्शदीप का बल्ला झारखंड के खिलाफ खामोश रहा। त्रिपुरा के खिलाफ टीम प्रबंधन को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी। वहीं झारखंड के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेलने वाले सुरेश रैना, प्रियम गर्ग, मुहम्मद सैफ और रिंकू सिंह से एक बार फिर बड़ी पारी की उम्मीद होगी।

अभ्यास सत्र में खूब बहाया पसीना

भले ही त्रिपुरा को कमजोर टीम माना जा रहा हो, लेकिन यूपी टीम प्रबंधन उसे हल्के में लेने की भूल नहीं करेगा। इसका अंदाजा गुरुवार और शुक्रवार को आयोजित अभ्यास सत्र से लगाया जा सकता है। शुक्रवार को बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों ने भी नेट पर खूब पसीना बहाया। अंकित राजपूत, ध्रुव प्रताप सिंह व सौरभ कुमार जहां गेंदबाजी करते दिखे, वहीं कप्तान अक्शदीप नाथ, प्रियम गर्ग, रिंकू सिंह और मुहम्मद सैफ ने बल्लेबाजी पर पूरा फोकस किया। दूसरी ओर मेहमान टीम के खिलाडिय़ों ने भी जमकर अभ्यास किया।

मेहमान टीम के खिलाफ बोनस अंक का मौका

त्रिपुरा की टीम ने वर्तमान सत्र के पिछले छह मुकाबलों में सिर्फ दस अंकों के साथ आठवें नंबर पर है। अभी पिछले मैच में ही त्रिपुरा को उड़ीसा ने हराया था। इस तरह से मेहमान टीम पहले ही नॉकआउट के दौर से बाहर हो चुकी है, इसलिए उसके पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है। उत्तर प्रदेश त्रिपुरा को आसानी से हराकर बोनस अंक भी हासिल करना चाहेगी।

क्‍या कहते हैं कप्‍तान

यह मैच हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। हम यहां बोनस अंक के साथ जीत दर्ज करना चाहेंगे। त्रिपुरा के खिलाफ बड़ी जीत से हमारी नॉकआउट में पहुंचने की दावेदारी मजबूत होगी। हालांकि हम विपक्षी टीम को कमजोर नहीं मानते हैं, जो टीम अ'छा खेलेगी, वही जीत दर्ज करेगी।

अक्शदीप नाथ, कप्तान, उत्तर प्रदेश

टीम यूपी: अक्शदीप नाथ (कप्तान) शिवम चौधरी, अंकित राजपूत, सुरेश रैना, ध्रुव प्रताप सिंह, माधव कौशिक, मुहम्मद सैफ, प्रियम सिंह गर्ग, ङ्क्षरकू सिंह, समर्थ सिंह, सौरभ कुमार, इम्तियाज अहमद, उमंग शर्मा, उपेंद्र यादव, यश दयाल व  जीशान अंसारी।

टीम त्रिपुरा: समित पटेल (कप्तान), प्रत्यूष सिंह, सम्राट सिन्हा, अनुपम चौधरी, ब्रवीश शेïट्टी, राणा दत्ता, राजीव शाह, हरमीत सिंह, सौरभ दास, जयदीप, निरुपम सेन, मणि शंकर, बंटी रॉय, तुषार शाह।

यूप  टीम के रिकॉर्ड पर एक नजर

06 मैच    03 जीत    03 हार

सर्वश्रेष्ठ तीन बल्लेबाज

1-अक्शदीप नाथ, छह मैच 488 रन, उच्‍च 194 रन

2- प्रियम गर्ग, छह मैच 462 रन, उच्‍च नाबाद 117 रन

3- ङ्क्षरकू सिंह, छह मैच 442 रन, उच्‍च नाबाद 163 रन

सर्वश्रेष्ठ तीन गेंदबाज

1- सौरभ कुमार, छह मैच 30 विकेट, सर्वश्रेष्ठ 6-77

2- अंकित राजपूत, चार मैच 26 विकेट, सर्वश्रेष्ठ 5-41

3- शिवम मावी, चार मैच 15 विकेट, उच्‍च 5-68

chat bot
आपका साथी