रेलवे ने मोहनलालगंज साइडिंग से भेजा 62 टन चावल

लखनऊ जेएनएन। देश के कई हिस्सों को खाद्यान्न व जरूरी सामान भेजने के लिए रेलवे ने मोहनलाल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 07:56 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 02:36 AM (IST)
रेलवे ने मोहनलालगंज साइडिंग से भेजा 62 टन चावल
रेलवे ने मोहनलालगंज साइडिंग से भेजा 62 टन चावल

लखनऊ, जेएनएन। देश के कई हिस्सों को खाद्यान्न व जरूरी सामान भेजने के लिए रेलवे ने मोहनलालगंज में एक साइडिंग विकसित की है। पहलेयहां बाहर से आने वाला सामान उतारा जाता था। अब यहां से आपूर्ति भी शुरू हो गई है। रेलवे ने पूर्वोत्तर क्षेत्र के न्यू गुवाहाटी रेलवे स्टेशन को 62 टन चावल मालगाड़ी से भेजा है। इससे सड़क से माल ढुलाई पर होने वाले व्यय में 60 प्रतिशत की कमी आएगी।

आपूर्ति व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट का गठन किया गया है। यह यूनिट व्यापारियों से समन्वय बनाकर उनके माल के लदान को गुड्स शेड से बाहर भेज रही है। साथ ही व्यापारियों को उनकी आवश्यकतानुसार एक वैगन बुक कराने की सुविधा भी दी गई है। डीआरएम संजय त्रिपाठी ने बताया कि रेलवे के इस प्रयास से आपूर्ति बढ़ेगी। व्यापारियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।

सरकारी कोष वाले पेंशनधारकों का भी पीपीओ

रेलवे के वह सेवानिवृत्त कर्मचारी जो जिला प्रशासन के राजकोष से पेंशन प्राप्त कर रहे हैं। उन्हें भी अब बैंकों से पेंशन मिलेगी। डीआरएम संजय त्रिपाठी ने बताया कि पेंशन से जुड़े दस्तावेज अधिक पुराने होने के कारण इन कर्मचारियों के अभिलेख राजकीय कोष में व्यवस्थित नहीं है। ऐसे पेंशन भोगियों को होने वाली समस्याओं को देखते हुए उनके रिकॉर्ड रेलवे पेंशन सॉफ्टवेयर से अपडेट किया गया है। इससे जहां एक ओर वयोवृद्ध सेवानिवृत्त कर्मचारियों का रिकॉर्ड संशोधित किया जा सकेगा। वहीं, उनको बिना किसी असुविधा के पेंशन मुहैया कराई जा सकेगी।

chat bot
आपका साथी