Uttar Pradesh Weather News: यूपी में अगले तीन दिनों तक होगी बारिश, जान‍िए कौन से ज‍िले होंगे प्रभाव‍ित

मौसम विभाग के निदेशक ने बताया कि लखनऊ व पूर्वी उत्तर प्रदेश में कम दबाव वाले क्षेत्र बनने की वजह से अभी भी बारिश देखने को मिल रही है। जब माश्चर बढ़ता है और गर्मी पैदा होती है तो कम दबाव वाले क्षेत्रों में बारिश की संभावना बढ़ जाती है।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Sat, 02 Oct 2021 07:51 PM (IST) Updated:Sun, 03 Oct 2021 10:42 AM (IST)
Uttar Pradesh Weather News: यूपी में अगले तीन दिनों तक होगी बारिश, जान‍िए कौन से ज‍िले होंगे प्रभाव‍ित
मौसम विभाग ने कम दबाव का क्षेत्र होने के चलते जताई संभावना।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। मानसूनी बारिश भले ही अलविदा हो चुकी हो, मगर कम दबाव के चलते अक्टूबर माह में भी कई क्षेत्रों में वर्षा देखने को मिल रही है। शनिवार को लखनऊ और आसपास समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई है। अभी भी इन क्षेत्रों में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार आगामी तीन दिनों तक इन कम दबाव वाले क्षेत्रों में हल्की व मध्यम बारिश की संभावना बनी रहेगी।

मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि लखनऊ व पूर्वी उत्तर प्रदेश में कम दबाव वाले क्षेत्र बनने की वजह से अभी भी बारिश देखने को मिल रही है। जब माश्चर बढ़ता है और गर्मी पैदा होती है तो कम दबाव वाले क्षेत्रों में बारिश की संभावना बढ़ जाती है। रविवार को भी लखनऊ में बादलों की आवाजाही जारी रह सकती है। अलग-अलग इलाकों में हल्की व मध्यम बारिश हो सकती है। यही स्थिति पूर्वी उत्तर प्रदेश के भी कुछ जिलों में बनी रहेगी। उन्होंने बताया कि एक दो दिनों के अंतराल के बाद दोबारा बारिश के आसार हैं। यह स्थिति छह से सात अक्टूबर तक बनी रह सकती है। इसके बाद वर्षा होने की संभावनाओं पर लगभग विराम लगता दिख रहा है। क्योंकि तब तक पहाड़ी क्षेत्रों से सर्द हवाओं का आगमन होगा। ऐसे में कम दबाव वाले क्षेत्र नहीं बन सकेंगे। माश्चर में भी कमी आएगी। ऐसे में बारिश की संभावनाएं कम होंगी। शनिवार को लखनऊ में 006.00 मिली बारिश दर्ज की गई। रविवार को अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 35 व 25 डिग्री रहने का अनुमान है। शनिवार को यह तापमान क्रमश: 32.6 व 24.6 डिग्री रहा।

अगले 72 घंटे में यहां बारिश के आसार: लखनऊ, बलिया, वाराणसी, बहराइच, सुलतानपुर, अमेठी, अयोध्या, बांदा प्रयागराज इत्यादि।

chat bot
आपका साथी