काम के ल‍िए मुम्बई लौट रहे यात्र‍ियोंं के लिए चलेंगी तीन और ट्रेनें, जान‍िए क्‍या है टाइम टेबल

अधिक डिमांड और कम सीटोंं के कारण तत्काल टिकटों की कालाबाजारी बढ़ी है। मुम्बई में सक्रिय दलाल टिकट बनाकर भेज रहे हैं। ऐसे अब तक चार हजार टिकट रेलवे जब्त कर चुका है। यात्रियो से जुर्माना भी वसूला गया है।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 06:44 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 06:26 AM (IST)
काम के ल‍िए मुम्बई लौट रहे यात्र‍ियोंं के लिए चलेंगी तीन और ट्रेनें, जान‍िए क्‍या है टाइम टेबल
लॉकडाउन खत्‍म होने के बाद मुम्बई जाने वाले यात्रियो की संख्या तेजी से बढ़ रही है।

लखनऊ, जेएनएन। लॉकडाउन खत्‍म होने के बाद वापस काम पर मुम्बई लौट रहे प्रवासियों के लिए रेलवे तीन और ट्रेन चलाने जा रहा है। इससे उन हजारों यात्रियो को राहत मिलेगी। जिनको मुम्बई की ट्रेनों के टिकट नही मिल पा रहे हैं। दरअसल अब मुम्बई जाने वाले यात्रियो की संख्या तेजी से बढ़ रही है। अभी पुष्पक, कुशीनगर, गोरखपुर एलटीटी और अवध एक्सप्रेस स्पेशल का संचालन हो रहा है। इन ट्रेनों की सीटें भी कम पड़ रही है। अधिक डिमांड और कम सीटोंं के कारण तत्काल टिकटों की कालाबाजारी बढ़ी है। मुम्बई में सक्रिय दलाल टिकट बनाकर भेज रहे हैं। ऐसे अब तक चार हजार टिकट रेलवे जब्त कर चुका है। यात्रियो से जुर्माना भी वसूला गया है। जबकि प्रीमियम तत्काल का एसी थर्ड का किराया सात हजार रुपए तक पहुंच गया है।

रेलवे बढ़ी डिमांड को देखते हुए तीन और ट्रेन शुरू करेगा। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन 05063 गोरखपुर एलटीटी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 28 सितंबर से चलेगी। गोरखपुर से स्पेशल ट्रेन प्रत्येक सोमवार को सुबह 05.30 बजे रवाना होकर लखनऊ दोपहर 2:20 बजे होते हुए अगले दिन शाम चार बजे एलटीटी पहुंचेगी। वापसी में 05064 एलटीटी गोरखपुर स्पेशल ट्रेन मंगलवार को एलटीटी से शाम 5:50 बजे चलेगी अगले दिन लखनऊ शाम 7 :55 बजे पहुंचेगी।

दूसरी ट्रेन 05065 गोरखपुर पनवेल स्पेशल 29 सितंबर से मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को गोरखपुर से सुबह 5:30 बजे चलकर लखनऊ दोपहर 2:20 बजे तथा अगले दिन शाम 4:20 बजे पनवेल पहुंचेगी। वापसी में 05066 पनवेल गोरखपुर स्पेशल ट्रेन सोमवार,बुधवार शुक्रवार व शनिवार को पनवेल से शाम 5:50 बजे चलकर अगले दिन शाम 7:55 बजे लखनऊ पहुंचेगी।

तीसरी ट्रेन 05067 गोरखपुर बांद्रा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 30 सितंबर से गोरखपुर से 5:30 बजे रवाना होगी, लखनऊ दोपहर 2:20 बजे और अगले दिन शाम 7:10 बजे बांद्रा टर्मिनल पहुंचेगी। वापसी में 05068 बांद्रा गोरखपुर सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 2 अक्टूबर से चलेगी। बांद्रा से स्पेशल ट्रेन शुक्रवार को रात 12:20 बजे रवाना होकर दूसरे दिन लखनऊ सुबह 9:35 बजे पहुंचेगी। तीनों स्पेशल ट्रेनों में नौ स्लीपर, तीन थर्ड एसी और सेकंड एसी का कोच लगाया जाएगा। 

chat bot
आपका साथी