Holi Special 2020: होली पर आपका सफर आसान करेगा रेलवे, कई ट्रेनों में अतिरिक्त बोगियां

Holi Special 2020 रेलवे प्रशासन ने अतिरिक्त बोगियां लगाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। वेटिंग लिस्ट के यात्रियों को मिलेगी राहत।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Mon, 09 Mar 2020 08:42 PM (IST) Updated:Mon, 09 Mar 2020 08:42 PM (IST)
Holi Special 2020: होली पर आपका सफर आसान करेगा रेलवे, कई ट्रेनों में अतिरिक्त बोगियां
Holi Special 2020: होली पर आपका सफर आसान करेगा रेलवे, कई ट्रेनों में अतिरिक्त बोगियां

लखनऊ, जेएनएन। Holi Special 2020: रेलवे होली पर कई ट्रेनों में लंबी वेटिंग को देखते हुए एसी व स्लीपर की अतिरिक्त बोगियां लगाएगा। रेलवे प्रशासन ने अतिरिक्त बोगियां लगाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। ट्रेन 05015 गोरखपुर-आनंद विहार स्पेशल में 11 मार्च को गोरखपुर से व 05016 आनंद विहार -गोरखपुर स्पेशल में 12 मार्च को स्लीपर व एसी थर्ड की एक-एक अतिरिक्त बोगियां लगाएगा। 

ट्रेन 15008 लखनऊ जंक्शन-वाराणसी सिटी कृषक एक्सप्रेस में 10 व 11 मार्च को जबकि 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस में 11 व 12 मार्च को वाराणसी सिटी से स्लीपर की एक अतिरिक्त बोगी लगेगी। 

ट्रेन 15054 लखनऊ जंक्शन-छपरा एक्सप्रेस में 10 व 11 मार्च को और 15053 छपरा-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस में 11 व 12 मार्च को छपरा से स्लीपर क्लास की बोगियां पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन लगाएगा। जबकि 15057 गोरखपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस में 12 मार्च को गोरखपुर और 15026 आनंद विहार-मऊ एक्सप्रेस में 13 मार्च को आनंद विहार से स्लीपर क्लास की अतिरिक्त बोगी लगायी जाएगी। 

ट्रेन नंबर 15113 लखनऊ जंक्शन-छपरा कचहरी एक्सप्रेस में 11 मार्च को लखनऊ जंक्शन से और 15114 छपरा कचहरी-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस में 12 मार्च को छपरा कचहरी से स्लीपर की एक अतिरिक्त बोगी लगायी जाएगी। वहीं, दक्षिण भारत जाने वाली ट्रेनों में भी भीड़ को देखते हुए ट्रेन 12589 गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस में 11 मार्च को और 12590 सिकंदराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस में 13 मार्च को रेलवे सिकंदराबाद से स्लीपर क्लास की एक अतिरिक्त बोगी लगाएगा। 

वहीं, 15005 गोरखपुर-देहरादून एक्सप्रेस में गोरखपुर से 11 मार्च और 15006 देहरादून-गोरखपुर एक्सप्रेस में 12 मार्च को देहरादून से स्लीपर की एक अतिरिक्त बोगी लगाकर वेटिंग लिस्ट यात्रियों को कंफर्म सीटें दी जाएंगी। छपरा-मथुरा जंक्शन एक्सप्रेस में 11 मार्च को स्लीपर क्लास की एक अतिरिक्त बोगी लगेगी।

chat bot
आपका साथी