Indian Railways: कोहरे के नाम पर कई ट्रेनें निरस्त करेगा रेलवे, अवध आसाम एक्सप्रेस एक दिसंबर से रद; देखें लिस्ट

एक दिसंबर से तीन महीनों तक पूर्वोत्तर राज्यों की ओर जाने वाले यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। रेलवे तीन जोड़ी महत्वपूर्ण ट्रेनों का संचालन एक दिसंबर से कोहरे के नाम पर निरस्त करेगा। रेलवे बोर्ड ने इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए हैं।

By Vikas MishraEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 10:42 AM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 01:42 PM (IST)
Indian Railways: कोहरे के नाम पर कई ट्रेनें निरस्त करेगा रेलवे, अवध आसाम एक्सप्रेस एक दिसंबर से रद; देखें लिस्ट
अलावा लखनऊ बरौनी, मेरठ राज्यरानी, झांसी और आगरा इंटरसिटी को भी निरस्त किया जाएगा।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। एक दिसंबर से तीन महीनों तक पूर्वोत्तर राज्यों की ओर जाने वाले यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। रेलवे तीन जोड़ी महत्वपूर्ण ट्रेनों का संचालन एक दिसंबर से कोहरे के नाम पर निरस्त करेगा। रेलवे बोर्ड ने इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए हैं। इसके अलावा लखनऊ बरौनी, मेरठ राज्यरानी, झांसी और आगरा इंटरसिटी को भी निरस्त किया जाएगा। 

पूर्वोत्तर की ओर जाने वाली मुख्य ट्रेन 05909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस एक दिसंबर से निरस्त रहेगी। जबकि वापसी में लालगढ़ से चार दिसंबर से तीन मार्च तक तक चलने वाली 05910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया है। इसी तरह अमृतसर से तीन दिसंबर से 27 फरवरी तक चलने वाली 04674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस स्पेशल भी नहीं चलेगी। जयनगर से चार दिसंबर से 28 फरवरी तक चलने वाली 04673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस भी लखनऊ के लिए रवाना नहीं होगी। डिब्रूगढ़ से छह दिसंबर से 28 फरवरी तक चलने वाली 05903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल लखनऊ नहीं आएगी। वहीं आठ दिसंबर से दो मार्च तके 05904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ स्पेशल निरस्त होगी। 

न्यू तिनसुकिया से सात दिसंबर से 22 फरवरी तक चलने वाली 05933 न्यू तिनसुकिया-अमृतसर स्पेशल का संचालन भी कोहरे के कारण रोक दिया जाएगा। जबकि अमृतसर से 10 दिसंबर से 25 फरवरी तक चलने वाली 05934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया स्पेशल भी रद्द रहेगी। इन ट्रेनो के निरस्त होने के कारण यात्रियो को अब कानपुर से भी अपनी यात्रा शुरू करनी होगी। लखनऊ से रोजाना के सफर के लिए राजधानी एक्सप्रेस ही एक विकल्प बचेगा। वही लखनऊ से एक दिसंबर तक 02179 लखनऊ -आगरा फोर्ट इंटरसिटी, 02180 लखनऊ आगरा फोर्ट इंटरसिटी , 01817 लखनऊ -मेरठ सिटी इंटरसिटी, दो दिसंबर से एक मार्च तक 01818 मेरठ सिटी-लखनऊ इंटरसिटी का संचालन भी नहीं होगा।

chat bot
आपका साथी